कौटिल्य हमीरपुर हीरोज डीएचएफएल चैंपियन

By: Jun 12th, 2017 12:05 am

सडन डेथ में मिला ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग’  का पहला विजेता, एक लाख नकद इनाम

newsधर्मशाला – रोमांच के चरम तक पहुंचे ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के फाइनल मुकाबले में कौटिल्य हमीरपुर हीरोज ने गोयल मोटर्स सोलन पैंथर्स की टीम को सडन डेथ राउंड में हराकर डीएचएफएल का पहला विजेता बनने का गौरव हासिल कर लिया। 90 मिनट के निर्धारित समय और उसके बाद 15 मिनट के अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं। पेनल्टी शूटआउट में भी दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। इसके बाद सडन डेथ राउंड में हमीरपुर हीरोज के 10वें गोल के मुकाबले सोलन पैंथर्स टीम चूक गई और ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग’ को कौटिल्य हमीरपुर हीरोज के रूप में पहला विजेता मिल गया। समापन समारोह में शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की और ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रधान संपादक के साथ विजेता टीम कौटिल्य हमीरपुर हीरोज को एक लाख के कैश प्राइज सहित सभी खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उपविजेता गोयल मोटर्स सोलन पैंथर्स को 50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार सहित ट्रॉफी प्रदान की गई। बेस्ट प्लयेर ऑफ दि टूनामेंट  सोलन पैंथर्स के नावेद, गोल्डन बूट पुरस्कार हासिल करने वाले सोलन पैंथर्स के ही अमित व गोल्डन ग्लव्ज अवार्ड के रूप में सोलन पैंथर्स के अमित और हमीरपुर हीरोज के मुनीष को सामूहिक रूप से 10-10 हजार का नकद इनाम व ट्रॉफी दी गई।

सुधीर शर्मा ने लांच किया ‘दिव्य हिमाचल टीवी’

धर्मशाला – ‘दिव्य हिमाचल’ अब टीवी के माध्यम से प्रदेश भर में लोगों की समस्याओं और खूबियों को उठाएगा। ‘दिव्य हिमाचल’ अब प्रदेशभर में प्रिंट मीडिया सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी कवरेज कर आम जनता तक पहुंचाने की कोशिश करेगा। धर्मशाला के पुलिस मैदान में फुटबाल लीग के फाइनल मुकाबले के बाद शहरी एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने ‘दिव्य हिमाचल टीवी’ लांच किया। प्रदेश में चुनावों से पहले सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में ‘दिव्य हिमाचल टीवी’ के माध्यम से जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हर विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश की प्रमुख पार्टियों कांग्रेस व भाजपा के दिग्गज आमने-सामने होंगे और इस जन सुनवाई में शहर के अन्य राजनीतिज्ञ भी मौजूद रहेंगे। इसमें खासकर आम जन भी अपने क्षेत्र के विकास को लेकर सीधे प्रश्न कर सकेंगे और इस सुनवाई को प्रदेश भर में ‘दिव्य हिमाचल’ साइट व यू-ट्यूब के माध्यम से देखा जा सकता है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App