क्षमता से आधे काम कर रही मशीन

By: Jun 3rd, 2017 12:05 am

ऊना —  कृषि विभाग द्वारा पेखूबेला में करीब 28 लाख रुपए की लागत से स्थापित ग्रेडिंग मशीन की क्षमता सवालों के घेरे में है। इसके लिए कृषि विभाग ने संबंधित कंपनी से इस बारे में जवाब-तलबी की है। विभाग के साथ किए गए करार के अनुसार क्षमता न होने पर अब कंपनी पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इससे अब गेहूं ग्रेडिंग का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। मशीन की क्षमता के अनुसार प्रोडक्शन न देने पर कृषि विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं, जिस पर उक्त कंपनी से इस बारे में जवाब मांगा गया है। मार्च माह के अंत तक शुरू होने वाली यह ग्रेडिंग मशीन पहले कृषि व विद्युत विभागों में उचित तालमेल न होने पर अधर में लटकी रही, जिसमें काफी प्रयासों के बाद 29 मई को शुरू किया गया था, लेकिन अब मशीन की ग्रेडिंग करने की क्षमता कंपनी द्वारा बताई गई मात्रा से आधे से भी कम है। इसके चलते कृषि विभाग में भी यह बात चर्चा का विषय बना हुई है। बतातें चलें कि जिला ऊना में कृषि विभाग के पास पहले दो ग्रेडिंग मशीनें ऊना व टकारला में स्थापित थी, जिनकी ग्रेडिंग क्षमता छह क्विंटल प्रति घंटा थी। ग्रेडिंग कार्य में तेजी लाने के लिए विभाग ने बड़ी ग्रेडिंग मशीन लगाने का फैसला लिया था, जिसके साथ अंबाला की एक कंपनी के साथ करार किया गया। कंपनी ने यह दावा किया था ग्रेडिंग मशीन एक घंटे में 40 क्विंटल गेहूं ग्रेडिंग करेगी, लेकिन यह  मशीन एक घंटे में केवलमात्र 15 से 18 क्विंटल गेहूं ही ग्रेड कर पा रही है। जिला में कृषि विभाग के पास अब गेहूं की ग्रेडिंग करने की तीन मशीनें हो गई हैं, लेकिन गेहूं ग्रेडिंग का कार्य उस गति से नहीं बढ़ पा रहा है, जिसकी अपेक्षा कृषि विभाग बड़ी मशीन के लगने से कर रहा था।

अभी तक करीब 1500 क्विंटल गेहूं की ग्रेडिंग

कृषि विभाग के टकारला व पेखूवेला फार्म में स्थापित ग्रेडिंग मशीन में अभी तक करीब 1500 क्विंटल गेहूं ग्रेड की जा चुकी है, जिसे कृषि विभाग ए ग्रेड के बीज को स्टोर करेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App