खडुल में खिलाडि़यों को सम्मान

By: Jun 7th, 2017 12:05 am

जगत तारणी मेले के समापन पर ईपीसीएच निदेशक ने बढ़ाया मान

पालमपुर – बच्चों की प्रतिभाएं तलाशने के लिए  प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्किल डिवेलपमेंट के लिए जगह-जगह  ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू किए गए। ये शब्द  सुलाह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत माता  जगत तारणी  मेले के  समापन अवसर पर  ईपीसीएच  के कार्यकारी  निदेशक  राकेश शर्मा ने कहे। सुलाह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खडुल में माता जगततारिणी छिंज मेले का आयोजन चार से छह जून तक किया गया। मेले के समापन अवसर पर  मेले में  वालीबाल व छिंज में भाग लेने वाले  खिलाडि़यों को  सम्मानित किया गया तथा संस्कृतिक कार्यक्रमों में  आगे रहने वाले बच्चों को भी  स्मृति चिन्ह  देकर सम्मानित किए गए। इस दौरान संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। आयोजकों ने बताया कि वालीबाल विजेता को 71 सौ व उपविजेता को 61 सौ व ट्राफी व छिंज के विजेता को 91 सौ उपविजेता को 81 सौ का नगद  इनाम दिया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को भी इस इनाम दिया गया। इस दौरान भैरव मंदिर मैं मूर्ति स्थापना तथा पूर्णाहुति के साथ भंडारे का आयोजन भी किया गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App