खनन से मिला 20 करोड़ राजस्व

By: Jun 11th, 2017 12:10 am

उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री बोले, सिरमौर से पहले मिलते थे महज आठ करोड़

NEWSपांवटा साहिब— शिलाई क्षेत्र के कफोटा में युकां के युवा संवाद सम्मेलन में भाग लेने से पहले पांवटा साहिब पहुंचे प्रदेश सरकार के उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खनन माफियाआें पर अंकुश लगाने के लिए संजीदा है तथा प्रभावी कदम उठा रही है। वह पांवटा साहिब में सिरमौर माईन ऑनर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान बोल रहे थे। यह प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन के अध्यक्ष मीत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में उनसे मिला। उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार प्रदेश में कार्यरत सभी खनन अधिकारियों को चरणबद्ध तरीके से वाहन उपलब्ध करवा रही है। माइनिंग संघ के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खनन नीति-2013 को तैयार करके इसे सख्ती से लागू किया गया है। इसके अतिरिक्त लोगों की सुविधा को मध्यनजर रखते हुए सरकार द्वारा जिला स्तर पर पर्यावरण समितियों का गठन किया गया है और समिति के पदाधिकारियों को पांच हेक्टेयर तक के खनन मामलों को निपटाने के लिए प्राधिकृत किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि इस वर्ष यमुना नदी के किनारों में खनन पट्टों की नीलामी 30 करोड़ रुपए में हुई है जो कि राज्य में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर से गत वर्ष के दौरान माइनिंग से 20 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है जोकि अतीत में केवल आठ करोड़ हुआ करता था। उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में अवैध खनन पर लगाम लगाई जाए । उन्होंने जानकारी दी कि सिरमौर जिला में कुल 1801 उद्योग कार्यरत हैं जिनमें 3113 करोड़ का निवेश हुआ है जिनके माध्यम से 26375 युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। इस मौके पर सिरमौर माइन ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष मीत सिंह ठाकुर तथा अन्य पदाधिकारियों में तपेंद्र सिंह, चतर सिंह के अलावा संजय कंवर, सुरेश शर्मा, श्रम अधिकारी राजेंद्र चौहान सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App