खसरा रूबेला पर बांटी जानकारी

By: Jun 15th, 2017 12:05 am

चंबा —  स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को क्षेत्रीय अस्पताल के सभागार में खसरा रूबेला अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सीएमओ डा. विनोद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यशाला में अगस्त माह से संचालित होने वाले खसरा रूबेला अभियान से जुड़ी अहम जानकारियों पर चर्चा की व विचार साझा किए गए। सीएमओ डा. विनोद शर्मा ने बताया कि प्रदेश में खसरा रूबेला अभियान अगस्त माह से आरंभ किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान नौ माह से 15 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को मिंजल रूबेला से बचाव हेतु टीकाकरण किया जाएगा। कार्यशाला में डब्ल्यूएचओ के सर्वेक्षण चिकित्साधिकारी डा. अक्षय व्यास ने बताया कि मिंजल एक संक्रामक रोग है। इसके कारण भारतवर्ष में हर वर्ष लगभग पचास हजार यानी हर पंद्रह मिनट में एक बच्चे की मौत हो रही है। अगर कोई गर्भवती माता गर्भावस्था के दौरान इस बीमारी से ग्रसित होती है तो गर्भस्थ शिशु में कई जन्मजात बीमारियां होने का खतरा पैदा हो जाता है। उन्होंने बताया कि यह बैक्सीन अभी तक केवल निजी चिकित्सकों के पास उपलब्ध है, जोकि काफी महंगी है, लेकिन अब भारत सरकार ने इसे नियमित टीकाकरण के अंतर्गत अस्पतालों में निःशुल्क मुहैया करवाने का फैसला लिया है। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. रामकमल, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. मान सिंह व सुभाष चौहान के अलावा विभिन्न खंडों के चिकित्साधिकारी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी और विभिन्न स्कूलों के शिक्षक मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App