खुले में शौच करना बना मजबूरी

By: Jun 25th, 2017 12:05 am

कालाअंब – देवभूमि हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार एव सुप्रसिद्ध औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक अदद शौचालय नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों, दुकानदारों एवं छात्र-छात्राओं सहित पर्यटकों को खुले में शौच करना पड़ रहा है। बस स्टाप पर खड़े लोगों को शौच करने के लिए कोई स्थान उपलब्ध नहीं होता जिसके चलते उन्हें इधर-उधर काफी दूर तक भटकना पड़ता है। इतने मेें कई बार उनकी बस भी निकल जाती है। यही नहीं शौच करने के लिए स्थान उपलब्ध न होने के चलते लोग खुले में ही मलमूत्र विसर्जन करने के लिए मजबूर हैं, जिसके चलते कालाअंब में गंदगी फैलनी शुरू हो गई है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र को खुले में शौचमुक्त करने के अभियान को भी धक्का लगा है। जहां एक ओर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश को शौचमुक्त घोषित करने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में यह दावे खोखले साबित हो रहे हैं। प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में जहां पर बसें रुकती हैं वहां पर शौचालय की सुविधा न होना बहुत आश्चर्य की बात है। सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना छात्राआें, उद्योगों में कार्यरत महिलाआें और अपने छोटे बच्चों सहित कालाअंब बस स्टाप पर पहुंच रही महिलाओं कोे करना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय न होने की वजह से यात्री उनकी दुकानों के इर्द-गिर्द ही शौच करते हैं, जिसकी वजह से न केवल उनको दिन-रात भारी दुर्गंध का सामना करना पड़ता है,्रगौर हो कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के उद्योगों में प्रतिदिन अनेकों महिलाएं काम करने आती हैं, परंतु बस स्टाप पर सार्वजनिक शौचालय न होने के चलते उन्हें खुले में शौच करके शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। उधर, इस संबंध में जब ग्राम पंचाय कालाअंब के प्रधान राजेश चौहान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कालाअंब में औद्योगिक क्षेत्र के चलते जमीनों के दाम बेतहाशा बढ़ गए हैं, जिसके चलते कोई भी बस स्टॉप के नजदीक सार्वजनिक शौचालय के लिए जमीन देने के लिए तैयार नहीं है और न ही सरकारी जमीन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यदि जमीन मिल जाए तो शीघ्र ही कालाअंब बस स्टाप पर पंचायत द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कर दिया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App