खुले स्थान पर शिफ्ट होंगे बैरियर

By: Jun 17th, 2017 12:05 am

कुल्लू  —  पर्यटक स्थल रोहतांग को लेकर राष्ट्रीय हरित अधिकरण एनजीटी के आदेशों की अनुपालना और कुल्लू जिला के विभिन्न पर्यटक स्थलों में यातायात व्यवस्था से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए उपायुक्त यूनुस ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। डीआरडीए के सम्मेलन कक्ष में हुई इस बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला के प्रवेशद्वार बजौरा में ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। यहां स्थापित वन विभाग और कृषि उपज मंडी समिति के बैरियरों को अस्थायी तौर पर खुले स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा। उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को भुंतर कस्बे, भुंतर पुल, कुल्लू शहर और मनाली के आसपास वाहनों की आवाजाही सुचारू बनाए रखने के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मनाली की ओर जाने वाले अधिकांश पर्यटक वाहनों को भुंतर से लेफ्ट बैंक से ही रवाना किया जा रहा है। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भुंतर-मणिकर्ण मार्ग की तुरंत मरम्मत करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि वे इस मार्ग पर तंग जगहों को चिन्हित करें और वहां सड़क को चौड़ा करें। उपायुक्त ने कहा कि मनाली में आरटीओ नियमित रूप से वाहनों का औचक निरीक्षण करें और किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई करें। उपायुक्त ने फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभिन्न निर्माण स्थलों पर अनावश्यक रूप से जाम की स्थिति पैदा न करें और सभी कार्यों को व्यवस्थित ढंग से अंजाम दें। अगर किसी स्थान पर तुरंत मरम्मत की आवश्यकता हो तो उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App