गिरिपार में मक्की की बिजाई का रास्ता साफ

By: Jun 8th, 2017 12:05 am

शिलाई —  मंगलवार रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश से गिरिपार क्षेत्र में जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों के चहरे खिल उठे हैं गत दो सप्ताह से भरी गर्मी पड़ रही थी तापमान पहाड़ी क्षेत्र में भी 32 डिग्री तक पहुंच गया था। इससे गर्मी बड़ गई थी तथा फसल बीजने के लिए नमी नहीं थी। बारिश से किसानों ने मक्की की बीजाई आरंभ कर दी है। बारिश से गिरिपार क्षत्र के नैनीधार, शिलाई कफोटा, माशु, शरली, बालीकोटी, बेला , मानल, ग्वाली, टिंबी, पाबमानल, कांडोभटनौल, बांदली, शरोग सहित पूरे इलाके के किसानों ने मक्की की बिजाई आरंभ कर दी है । इस बारिश से बिजाई के लिए पर्याप्त नमी मिल गई है क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों गुलाब सिंह नोटियाल, कंवर सिंह शर्मा, गुमान सिंह, सुंदर सिंह, हीरा सिंह शर्मा का कहना है समय हुई बारिश से गर्मी से  राहत तथा किसानों के लिए संजीवनी बन कर बरसी है, ठीक समय पर हुई इस बारिश से मक्की, धान, अदरक, गागटी, राजमाह, माह, उड़द, कुलथी, व पारंपरिक फसलें ठीक तरह से उग जाएंगी अगर बरसात के मासम में अच्छी बारिश होगी तो इस साल अच्छी पैदावर होने की उम्मीद है। कृषि विकास अधिकारी शिलाई डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग ने किसानों को 50 क्विंटल मक्का का बीज माह तथा अन्य बीज वितरित किए हैं ठीक समय पर हुई पर्याप्त बारिश से अच्छी पैदवार होने की उम्मीद है किसानों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर फसलों की बिजाई करे। अभी फसलों की बिजाई का सही समय है और नमी भी भरपूर है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App