गुणात्मक शिक्षा पर पकड़ करें मजबूत

By: Jun 22nd, 2017 12:05 am

ऊना —  उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को हरोली विश्राम गृह में हरोली विधानसभा क्षेत्र के सरकारी कालेज, आईटीआई व सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के प्रिंसीपलों से बैठक करके उन्हें गुणात्मक शिक्षा के एजेंड़े को पूरी ताकत से आगे बढ़ाने और भवनों के निर्माण की प्रोपोजल बनाकर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा सिस्टम में प्रधानाचार्यों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है और हरोली हलके के शिक्षा संस्थानों में बेहतरीन प्रधानाचार्य तैनात किए गए हैं। ललड़ी व दुलैहड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के भवनों के निर्माण के लिए जल्दी ही टेंडर किए जा रहे हैं। जुलाई के प्रथम पखवाड़े में पूबोवाल के  नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के अलावा यहां वर्कशाप का शिलान्यास भी करवाया जाएगा। पोलियां व बट्टकलां सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के भवन बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरोली कालेज के भवन के निर्माण के लिए सरकार द्वारा पांच करोड़ की राशि मंजूर की गई है और जल्दी ही इसका शिलान्यास करवाया जाएगा। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि हरोली हलके के तीनों सरकारी कालेजों में दाखिले के लिए युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है और जो अभिभावक पहले अपनी बेटियों को कालेज की शिक्षा के लिए शहरों में नहीं भेज रहे थे, वे भी अब बेटियों को हरोली के कालेजों में दाखिल करवाने के लिए आ रहे हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App