गुम्मा में गिरी बोलेरो सात सवारों की मौत

By: Jun 27th, 2017 12:07 am

हादसे में शिलाई के कल्याण सिंह ने पत्नी, चार बच्चों सहित भाई भी गंवाया

NEWSनेरवा— नेरवा से 24 किलोमीटर दूर गुम्मा के समीप एक महिंद्रा बोलेरो के 200 मीटर नीचे टौंस नदी में गिर जाने से उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में छह लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक घायल ने नेरवा अस्पताल में दम तोड़ा। इसके अलावा गंभीर रूप से चार घायलों को आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है। चालक कपिल पुत्र कल्याण सिंह को मामूली चोटें आई हैं व उसको नेरवा अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक महिंद्रा बोलेरो (एचआर 71-3993) में एक परिवार के दस सदस्य व दो अन्य लड़कियां जिला सिरमौर के कफोटा के शावड़ी गांव से चूड़धार देवता शिरगुल के दर्शनों हेतु गए थे। वापसी में ये लोग न्योल क्षेत्र के जनोग में प्रवास पर आए चालदा महासू के दर माथा टेकने के बाद उत्तराखंड के हनोल स्थित महासू मंदिर होते हुए हाटकोटी में मां के दर्शन करने के बाद वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान गुम्मा से एक किलोमीटर पहले उनकी गाड़ी 200 मीटर नीचे टौंस नदी में जा गिरी। दुर्घटना में गांव शावड़ी डाकघर शावगा, तहसील शिलाई जिला सिरमौर निवासी संदी देवी (46) पत्नी कल्याण सिंह, सुषमा (28), निशा (25) व रवीना (21) सभी पुत्रियां कल्याण सिंह, कैलाश (22) पुत्र कल्याण सिंह व सिरमौर के ही कांटी मशौह निवासी शिवानी (15) पुत्री कंवर सिंह की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कल्याण के भाई गुलाब सिंह (42) पुत्र मोती राम ने जख्मों का ताव न सहते हुए नेरवा अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायलों कल्याण सिंह पुत्र मोती राम, डिंपल पत्नी कपिल, साक्षी पुत्री रणजीत सभी शावड़ी निवासी व रवीना पुत्री खजान सिंह गांव पंजार, जिला सिरमौर को नेरवा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के उपरांत आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है। दुर्घटना रविवार रात करीब साढ़े दस बजे की बताई जा रही है। 11 बजे के करीब किसी ने दुर्घटना की सूचना नेरवा थाने को दी। सूचना मिलने पर नेरवा थाने से एएसआई कमलेंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों व शवों को रात में ही नेरवा अस्पताल पहुंचाया। नायब तहसीलदार नेरवा मोही राम चौहान ने मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए व घायलों को पांच-पांच हजार रुपए बतौर फौरी राहत प्रदान किए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App