गुम्मा में रन फॉर नेशन को लगाई दौड़

By: Jun 9th, 2017 12:05 am

सुन्नी – राजधानी को पेयजल आपूर्ति करवाने वाले मुख्य स्रोत गुम्मा में दो दिवसीय किसान मेले का गुरुवार को समापन हुआ। समापन अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। किसान मेले के समापन पर स्कूली बच्चों एवं सूचना तथा जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा नुक्कड़-नाटक एवं रंगारंग कार्यक्रम से किसानों एवं उपस्थित जनसमूह का भरपूर मनोरंजन किया गया। प्रगति युवक मंडल गुम्मा के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय किसान मेले का मुख्य उद्देश्य ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देते हुए जीरो बजट खेती की ओर किसानों को प्रेरित करना था। इस अवसर पर रन फॉर नेशन मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया। मुख्यातिथि ने दौड़ में हिस्सा लेने वाली छात्राओं एवं छात्रों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उ आंगनबाड़ी केंद्र गुम्मा के नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई कविताएं भी आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर बागबानी विभाग मशोबरा एवं बसंतपुर के अलावा कृषि एवं पुष्प विभाग द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई गई थीं। देवला पंचायत के दयांगल गांव के किसान भोपाल सिंह द्वारा लाया गया मुर्रा नस्ल का भैंसा लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। आयोजक एवं प्रगति युवा मंडल के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि जीरो बजट खेती पर दूसरे वर्ष आयोजित किए गए किसान मेले में गुम्मा एवं आसपास की पंचायतों से आए सैकड़ों किसानों को राज्यपाल द्वारा जीरो बजट खेती पर किए गए मार्गदर्शन से लाभ मिलेगा। उन्होंने उपकुलपति एचसी शर्मा, एसोसिएट निदेशक अनुसंधान केंद्र मशोबरा की सुषमा भारद्वाज एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा किसानों के हित में प्रदान की गई जानकारी के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर किसानों को पुरुस्कृत भी किया गया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App