गुरु की नगरी में कूड़े ने लगाया ग्रहण

By: Jun 15th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  पांवटा साहिब की सुंदरता को पिछले कुछ दिनों से कूड़े के ढेरों का ग्रहण लग गया है। जहां देखों सड़क किनारे कई दिनों का कूड़ा बिखरा पड़ा है। अब तो इन ढेरों से दुर्गंध भी आने लगी है। लोगों को बीमारियों का खतरा सताने लगा है। जानकारी के मुताबिक पिछले एक सप्ताह से पांवटा साहिब मे सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। अब यह ठीक से पता नही चल पा रहा है कि यह व्यवस्था सफाई कर्मियों की कमी के कारण लड़खड़ाई है या राजनीति के कारण। बीते माह ईओ ने पांवटा नगर परिषद मे ज्वाइन किया तो सब कुछ ठीक चल रहा था। इस माह एक तारीख से ही ईओ छुट्टी पर है और चार्ज किसी के पास नहीं है। उसके बाद पहले तो घर-घर कूड़ा उठाने वाले वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर चले गए। जिस कारण लोगों ने घरों का कूड़ा सड़क किनारे फेंकना शुरू कर दिया। अब कई दिनो से कूड़ा नहीं उठ रहा है जिससे सड़क किनारे कूड़े के ढेर दिखाई दे रहे है। इससे शहर मे गंदगी फैल रही है। वार्ड़ नंबर-13 बैंक कालोनी के पास मुख्य सड़क पर पिछले कई दिनों से कूड़े का ढेर मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है। इसके अलावा भी कई कालोनियों में यही हाल है। चारों और गंदगी का आलम हो गया है लेकिन नगर परिषद है कि सुध नहीं ले रहा है। उधर, इस बारे नगर परिषद की अध्यक्ष कृष्णा धीमान ने बताया कि जल्द ही नगर परिषद की बैठक बुलाई गई है। जिसमें इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App