ग्रीन होम्स को सस्ता लोन

By: Jun 20th, 2017 12:10 am

केंद्र सरकार कम रजिस्ट्रेशन फीस लेकर प्रदान करेगी सुविधाएं

newsनई दिल्ली— केंद्र सरकार पर्यावरण के माकूल घरों ग्रीन होम्स को बढ़ावा देने की दिशा में गंभीरता से सोच रही है। ग्रीन हाउसिंग सोसायटी डिवेलप करने के लिए सरकार सस्ते लोन और कम रजिस्ट्रेशन फीस जैसी सुविधाएं देगी। क्लाइमेट चेंज से लड़ने की दिशा में केंद्र इस तरह की रिहायशी कालोनियां विकसित करने की दिशा में सोच रह है। बता दें कि ग्रीन होम्स वे घर हैं, जो पर्यावरण को ध्यान में रखकर विकसित किए जाते हैं। इनमें पर्यावरण के नजरिए से एनर्जी, जल संसाधन और बिल्डिंग मैटीरियल्स का प्रभावशाली इस्तेमाल किया जाता है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि ग्रीन होम्स को बढ़ावा देने के लिए ही इससे जुड़े नियम-कायदे यानी एनर्जी कंजर्वेशन बिल्डिंग कोड फार रेजिडेंशियल सेक्टर तैयार किया जा चुका है। ये नियम 2007 में सरकारी और कामर्शियल इमारतों से संबंधित कोड की तर्ज पर ही हैं।  इसे भारतीय रियलिटी सेक्टर में ईको फ्रेंडली निर्माण की दिशा में बड़ा कदम माना जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी एक योजना पर काम कर रहा है। मकसद ऐसे घरों को बढ़ावा देना है, जहां ऊर्जा का प्रभावशाली इस्तेमाल हो सके। यानी यहां रोशनी या कूलिंग के लिए संसाधनों की कम डिमांड विकसित की जा सके। इसी कोशिश के तहत, वर्तमान रेजिडेंशियल इमारतों में भी नए उपकरणों का इस्तेमाल करके ऊर्जा के कम और प्रभावशाली इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। केंद्र सरकार के इसी आइडिया की तर्ज पर ही रेजिडेंशल सेक्टर में छतों पर सोलर प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने के बारे में भी विचार किया जा रहा है। इन प्रोजेक्ट्स को कम ब्याज दरों वाले होम लोन के दायरे में लाया गया है। सूत्रों ने माना कि ग्रीन होम्स की दिशा में सरकार अभी भी काम कर रही है और बहुत कुछ तय होना बाकी है। सारी कवायद का मकसद कार्बन उत्सर्जन को कम करना है। माना जा रहा है कि सरकार के मेक इन इंडिया कैंपेन को भी बढ़ावा देगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे घरों में कम ऊर्जा इस्तेमाल करने वाले संसाधनों और सेवाओं की मांग बढ़ेगी। बता दें कि मोदी सरकार की ओर से उजाला स्कीम ऊर्जा संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल की दिशा में ही उठाया गया कदम है। इसके तहत सरकार ने पुराने फिलामेंट वाले और सीएफएल बल्बों को आधुनिक एलईडी लाइट्स से बदला है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App