घर-घर पहुंचाओ कांग्रेस का विकास

By: Jun 20th, 2017 12:05 am

करसोग  – विधानसभा करसोग के विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा तथ्यों के आधार पर लगभग साढे चार वर्षों में विकास को ही प्राथमिकता दी है, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता गांव व पंचायत स्तर पर पहुंचते हुए विकास कार्यों की उपलब्धियों को उनके बीच रखें। यह बात स्थानीय विधायक व सीपीएस मनसा राम ने रविवार को चिंडी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रखी विशेष बैठक में कही। इस मौके पर जिला परिषद वार्ड बगशाड़ तथा पांगणा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित खंड कांग्रेस करसोग के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी, सचिव अशोक शर्मा, प्रदेश कांग्रेस सदस्य महेशराज, सोशल मीडिया प्रभारी सरदार ठाकुर व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। विधायक व सीपीएस मनसा राम ने विधानसभा चुनावों का शंखनाद चिंडी से करते हुए कहा कि प्रदेश में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी, क्योंकि विकास के आधार पर जनता कांग्रेस को ही अपना समर्थन देगी, उन्होंने कहा कि करसोग के सभी जिला परिषद वार्डों में एक सामान विकास कार्य हुए हैं, जिसमें करोडों रुपये की पेयजल योजनाएं, सड़कों की टायरिंग, एंबुलंस सड़कों के निर्माण, ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत, नए स्कूलों को खोला गया आदि विभिन्न विकास कार्य करने में सरकार द्वारा धन की कोई कमी करसोग के लिए नहीं हुई हैं। विधायक व सीपीएस मनसा राम ने कहा कि पूरे जिला मंडी में एफसीए व एफआरए के सबसे ज्यादा मामलों को स्वीकृति करसोग के लिए पूरी हुई है, ताकि सड़कों का निर्माण तेज गति से हो व हर गांव को मूलभूत सुविधाएं मिले। खंड कांग्रेस करसोग के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुटता से संगठन को मजबूत करें व इस कार्यकाल के विकास को आम नागरिक व गांव स्तर तक ले जाएं, ताकि विरोधी दल जो लोगों को भ्रमित करते हुए झूठा प्रचार कर रहे हैं उन्हें नकारा जा सके। विधायक व सीपीएस मनसा राम व खंड कांग्रेस करसोग के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर करसोग क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क अभियान शुरू किया जा चुका है, जिसमें  जनता का समर्थन आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को ही मिलने वाला है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App