चंबा में संयुक्त निदेशक जानेंगे शिक्षा का स्तर

By: Jun 14th, 2017 12:05 am

चंबा— प्रदेश शिक्षा बोर्ड संचालित दसवीं व जमा दो के परीक्षा परिणाम में फिसड्डी जिला के बीस स्कूलों के मुखियों की क्लास लेने के लिए शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक हायर पंकज शर्मा बुधवार को चंबा पहुंच रहे हैं। डाइट परिसर में संयुक्त निदेशक इन स्कूल मुखियों से परीक्षा परिणाम 25 फीसदी से कम रहने को लेकर जवाब मांगेंगे। इस दौरान संबंधित स्कूलों की एसएमसी कमेटी सदस्य भी मौजूद रहेंगे। बैठक में परीक्षा परिणाम कम रहने को लेकर उजागर कमियों को दूर करने के फैसले भी लिए जाएंगे। डाइट के प्रिंसीपल सुमन कुमार मिन्हास ने खबर की पुष्टि की है। चंबा जिला के बीस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक व हाई स्कूल भरमौर, चीलबंगला, गागला, कुठेड, लाहडा, साच, सामरा, बकाणी, चांजू, धरवास, मलाल, मसरूंड, बाट, मउआ, खुशनगरी, गुराड, भराडी, पंजोह, प्रोथा व मुंडाह में जमा दो व दसवीं का परीक्षा परिणाम 25 फीसदी से कम रहा है। इन स्कूलों में परीक्षा परिणाम की प्रतिशतता कम रहने पर चर्चा की भावी फैसले लिए जाएंगे। उधर, डाइट के प्रिंसीपल सुमन कुमार मिन्हास ने बताया कि संयुक्त निदेशक परिसर में दो दिवसीय बैठक में परिणाम बेहतर न रहने की समीक्षा करेंगे। बैठक में संबंधित स्कूलों के मुखिया व एसएमसी कमेटी सदस्यों को उपस्थिति दर्ज करवाने को कहा गया है। बैठक में हाजिरी दर्ज न करवाने वाले स्कूल मुखियों के खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App