चंबा 38 और 30 डिग्री पर तपा खजियार

By: Jun 4th, 2017 12:05 am

चंबा  – मई माह में मौसम के तल्ख तेवर से पहाड़ी जिला के विभिन्न क्षेत्रों में हुई भयंकर तबाही के बाद अब जून के कदम रखते ही पड़ी लूह भरी गर्मी लोगों को सताने लगी है। शनिवार को दिन के समय खिली अंगारे बरसाने वाले धूप से शनिवार को चंबा पारा 38 डिग्री सेल्सियस के पार रिकार्ड किया गया है। वहीं पहाड़ों की गोद व हरे भरे जंगलों में बसे नैसर्गिक पर्यटन स्थल मिनी स्विट्जरलैंड (खजियार) का पारा भी 30 के पार पहुंच गया। पिछले तीन चार दिनों से लगातार खिल रही प्रचंड धूप ने  आम जन को घर की चार दीवारी के अंदर ही कैद कर दिया है। लोग बगैर काम के घरों से बाहर निकलने की बजाय पंखे व एसी के सहारे समय बीता रहे हैं। आग बरसाने वाली गर्मी ने सड़के, गलियां व बाजार पूरी तरह से बीरान कर दिए दिए हैं। किसी तरह के जरूरी कार्य के अलावा आफिस के लिए जाने वाले सरकारी व निजी कर्मी भी वाहनों का सहारा लेने लगे हैं। गर्मी की आहट से बचने के लिए लोग स्विमिंग पूल, नदियों, खड्टों का सहारा लेने लगे हैं। वीकेंड के दिनों में पंजाब जैसे भरी गर्मी भरे इलाकों से चंबा पहुंचे सैलानी भी दिन के सयम पहाड़ों की तरफ जाकर आराम फर्मा रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App