चट्टानें खिसकी, घंटों थमे पहिए

By: Jun 8th, 2017 12:05 am

भरमौर —  चंबा-होली मुख्य सड़क पर मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते मच्छेतर के पास चट्टानें खिसककर सड़क पर आ पहुंची। जिसके बाद यहां पर घंटों वाहनों की आवाजाही बंद रही। वहीं लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर बाद सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया, जिससे यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात उपमंडल भरमौर में मूसलाधार बारिश हुई है। जिसके चलते चंबा-होली मुख्य सड़क पर भी वाहनों की अवाजाही बंद पड़ गई। बताया जा रहा है कि मच्छेतर के पास बड़ी चट्टान खिसकरकर बीच सड़क में आ गिरी। लिहाजा यहां पर लोक निर्माण विभाग को सड़क बहाली के लिए कड़ा पसीना बहाना पड़ा। इस दौरान दोपहर तक सड़क हलके वाहनों के लिए विभाग ने खोल दी। चट्टान बड़ी होने के चलते सड़क बहाली में लंबा वक्त लग गया। बहरहाल दोपहर बाद बडे वाहनों की आवाजाही भी सड़क पर आरंभ हो गई है। उधर, सडक के बंद होने के चलते सुबह के समय कांगड़ा और जिला मुख्यालय चंबा की ओर जाने वाली एचआरटीसी और प्राइवेट बसें सड़क पर फंसी रही। जिस कारण यात्रियों को भी सुबह-सुबह अपने गंतव्य तक जाने के लिए खबू कसरत करनी पड़ी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App