चरस-चिट्टे के साथ तीन दबोचे

By: Jun 1st, 2017 12:10 am

newsऊना —  जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चरस व चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों मामले में संलिप्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस इस धंधे में संलिप्त कई अन्य लोगों के बारे में पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि ये नशे की खेप कहां से आई है और कहां सप्लाई हो रही थी। जल्द ही पुलिस इस बारे में खुलासा करेगी। जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम द्वारा लमलैहड़ी समूर पुल के समीप नाका लगाया हुआ था। बुधवार सुबह एक वैन आई, जिसे पुलिस द्वारा निरीक्षण के लिए रोका गया। गाड़ी की चैकिंग दौरान गाड़ी में सवार जगदेव सिंह उर्फ  जग्गा निवासी बसोली ऊना से 452 ग्राम चरस बरामद की गई। वहीं, पुलिस द्वारा वैन चालक रविंद्र निवासी चताड़ा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा एक अन्य मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ऊना बस स्टैंड में दिल्ली से ऊना पहुंची एक बस की जब चैकिंग की तो बस में बैठे राकेश कुमार निवासी बड़सर, हमीरपुर से 25.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी द्वारा चिट्टा अपनी जुराबों में छुपा कर रखा था। पुलिस इन दोनों मामलों में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। उधर, पुलिस अधीक्षक ऊना अनुपम शर्मा ने बताया कि ऊना बस स्टैंड में चिट्टा के साथ पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया। जहां पर आरोपी को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App