चुवाड़ी- बनेट वाया जोत मार्ग पर मांगी बस सेवा

By: Jun 16th, 2017 12:05 am

चुवाड़ी —  उपमंडल की बीस पचांयतों के लोगों ने चंबा- चुवाड़ी- बनेट वाया जोत मार्ग पर दोपहर बाद परिवहन निगम की बस सेवा आरंभ करने की मांग उठाई है। दोपहर बाद इस रूट पर बस सेवा उपलब्ध न होने से रोजमर्रा के कार्यों के सिलसिले में जिला मुख्यालय पहुंचे लोगों को अतिरिक्त किराया खर्च करके वाया बनीखेत के लंबे सफर को मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों ने इस रूट पर जिला मुख्यालय से बस सेवा आरंभ न होने की सूरत में सड़क पर उतरने की दो टूक सुना डाली है। अवाहं पंचायत के प्रधान सुखलाल, तुरकड़ा के प्रधान विक्रम, बनेट के प्रधान अजय कौशल, नगर पंचायत अध्यक्ष विकास वर्मा के अलावा राजेश, नरेश व राजीव आदि का कहना है कि दोपहर डेढ़ बजे बाद इस रूट पर बस सेवा न होने से लोगों को मजबूरन वाया बनीखेत का सफर करके घर पहुंचना पड़ रहा है। उन्होंने साथ ही बताया कि दोपहर बाद मार्ग पर बस सेवा न होने से इन पंचायतों के लोगों को शाम को चुवाड़ी से हरिद्वार हेतु बस पकड़ने के लिए भी टैक्सियों में सफर करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, परिवहन मंत्री जीएस बाली व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया से जल्द इस रूट पर लोगों की सहूलियत के लिए अतिरिक्त बस सेवा आरंभ करके राहत पहुंचाने की गुहार लगाई है। उधर, परिवहन निगम चंबा डिपो के आरएम वेदप्रकाश का कहना है कि मामला ध्यान में है। इस मसले को जल्द उच्चाधिकारियों के समक्ष उठाकर लोगों की मांग को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App