चुवाड़ी में पर्यावरण संरक्षण पर किया जागरूक

By: Jun 6th, 2017 12:05 am

चुवाड़ी —  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसीपल भगवान दास ने की। इस दौरान छात्रों ने कस्बे में पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु रैली भी निकाली। इस जागरूकता रैली को पिं्रसीपल भगवान दास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पाठशाला परिसर से आरंभ हुई रैली कस्बे के मुख्य बाजार से गुजरी। तदोपरांत पाठशाला परिसर में छात्रों के लिए भाषण व चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रिंसीपल भगवान दास ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा। इस मौके पर पाठशाला स्टाफ  की ओर से शीतल शर्मा, धीरज, गांधी राम, सुमन बाला, स्वर्णम सिंह व कश्मीरी आदि भी मौजूद रहे। उधर, राजकीय उच्च पाठशाला भराड़ी में भी हैडमास्टर राजकुमारी की देखरेख में पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने जागरूकता रैली निकालने के अलावा भाषण, चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हैडमास्टर राजकुमारी ने छात्रों का मार्गदर्शन करने के साथ- साथ पर्यावरण दिवस के आयोजन बारे जानकारी दी। इधर, राजकीय उच्च पाठशाला बाई का बाग में भी विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दौरान जागरूकता रैली निकालने के अलावा चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिताएं भी करवाई गईं। उपमंडल के ऋषि पब्लिक स्कूल ददरियाडा में भी पर्यावरण दिवस मनाया गया। स्कूल के नौनिहालों ने कस्बे में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने साथ ही लोगो को पौधारोपण के प्रति जागरूक भी किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App