चुस्त-तंदुरुस्त रहने को रोज करें योग

By: Jun 22nd, 2017 12:05 am

ऊना  —  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह जिला स्तर पर पतंजलि योगपीठ के पांच संगठनों के संयुक्त तत्त्वावधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह में संपन्न हुआ। शिविर में विभिन्न स्कूलों, सामाजिक संगठनों तथा पतंजलि योगपीठ कार्यकर्ताओं के अलावा 1100 योग करने वालों ने शिरकत की। भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी ठाकुर यशपाल सिंह ने बताया कि विशिष्ट व्यक्तियों में रूप लाल शर्मा प्रधानाचार्य सलोह, युवा क्लब बडेहड़ा के प्रधान व सदस्य, सनशाइन पब्लिक स्कूल सलोह के प्राचार्य राजीव जसवाल, कई सैनिक, पंचायत सदस्य भी उपस्थित थे। विनय राणा टीएसआई ने योग क्रियाओं को लीड किया। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी डा. बलदेव डोगरा, पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी शिव शशि कंवर, महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी प्रमिला, युवा भारत के जिला प्रभारी प्रशांत कलश ने अलग-अलग शिविरों में मार्गदर्शन किया। इसके अतिरिक्त सभी शिविरों में योग प्रशिक्षक के रूप में केडी कैलाश, दिलबाग सिंह, राजेंद्र शर्मा, कैलाश चंद, राज कुमार, बलबंत सिंह, अनित चौधरी, संदीप शर्मा, अजीत वत्स, रविंद्र मेहता, इंद्रजीत सिंह, डा. रुद्रामणि, पंकज कुमार, राहुल भारद्वाज, संजय भाटिया, तिलक राज, भारती, हरविंद्र, बबिता, बिंदु ठाकुर शामिल हैं। शिविर से पूर्व सैनिकों को खासतौर पर उपनिदेशक सैनिक कल्याण विभाग मेजर रघुवीर सिंह ने विशेषतः अभिप्रेरित किया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App