जंगल-जानवरों के लिए छोड़ा गांव

By: Jun 11th, 2017 12:05 am

NEWSछत्तीसगढ़ के एक गांव की अनूठी पहल की हर जगह चर्चा हो रही है। रायपुर से 120 किलोमीटर दूर बारनवापारा जंगल अभ्यारण के लिए मशहूर है। यह प्रसिद्ध पर्यटन स्थल इसलिए चर्चा में बना हुआ है, क्योंकि इस जंगल में बसे करीब 73 गांवों ने पांच साल पहले यहां से हटने का फैसला किया था। उनका यह फैसला जंगल और जानवर को सुरक्षा देने के लिए लिया गया है। इस फैसले के तहत अब तक 135 परिवारों ने अपना बसेरा हटा भी लिया है। गांव वालों के मुताबिक, बारनवापारा के जंगलों में पेड़ों की कटाई से यहां पर पर्यावरण और वन्य प्राणियों के अस्तित्व पर संकट को खत्म करने के लिए हम यहां से जा रहे हैं। दरअसल गांव की बढ़ती आबादी से गांव वालों ने अजीविका के लिए लकड़ी की कटाई शुरू कर दी। बाद में वन विभाग ने गांव वालों को इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया। उसके बाद गांव वालों ने यह फैसला लिया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App