पेड़ पर कैसे चढ़ा और उल्टा लटका होशियार

By: Jun 30th, 2017 12:04 am

जहर खा पेड़ पर कैसे चढ़ा और उल्टा लटका होशियार

क्षेत्र की जनता ने सीएम के सामने रखा होनहार वनरक्षक की मौत का मामला

newsnewsशिमला—  करसोग क्षेत्र की कतांडा बीट में होशियार सिंह की मौत को लेकर स्थानीय लोग बेहद उग्र हैं। लोग साफ कह रहे हैं कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सरसार हत्या का मामला है। क्षेत्र के लोग गुरुवार को इस मसले पर मुख्यमंत्री से मिले। लोगों का कहना था कि यदि होशियार सिंह ने जहर खाया था तो वह 35 फुट ऊंचे पेड़ पर कैसे चढ़ गया। करसोग व चच्योट इलाके के लोगों ने साफ लहजे में कहा है कि यदि वनरक्षक की मौत की सही तरीके से जांच नहीं की गई तो वे आंदोलन उग्र कर देंगे। करसोग व चच्योट क्षेत्र से लोगों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल इस मसले को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री से सचिवालय में मिला। इसमें इलाके के करीब सौ से ज्यादा लोग शामिल थे। सीएम ने इस मामले की पूरी जांच का भरोसा दिया है। करसोग के कतांडा में इलाके में वन रक्षक होशियार सिंह की संदिग्ध मौत की जांच को लेकर लोगों में खासा रोष है। इलाके के लोगों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को अवगत करवाया कि इस मामले में पुलिस और सीआईडी की जांच सही नहीं है। पहले मंडी पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी, लेकिन  बाद में सरकार ने इसको सीआईडी को सौंप दिया था। दोनों की जांच में वनरक्षक की जहर निगलने से मौत बताई जा रही है। इसे स्थानीय लोग नकार रहे हैं। लोगों ने मुख्यमंत्री से कहा कि यह आत्महत्या का मामला नहीं है, बल्कि  हत्या का है। करसोग से जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान ने कहा है कि लोगों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इस इस पूरे मामले की जांच पारदर्शी तरीके से करवाने की मांग रखी है। मुख्यमंत्री ने भी भरोसा दिया है कि मामले की जांच सक्षम पुलिस अफसरों से करवाई जाएगी। चौहान ने कहा कि यदि इस मामले की जांच सही दिशा में नहीं गई तो अगले दो सप्ताह के बाद लोग उग्र आंदोलन करेंगे। इसकी रणनीति करसोग में तैयार की जाएगी। उल्लेखनीय है कि वनरक्षक होशियार सिंह का शव नौ जून को कतांडा बीट में पेड़ पर उल्टा लटका मिला था।  वह पांच जून को रहस्यमय परिस्थितियों  में कतांडा क्षेत्र से गायब हो गया था।

35 फुट ऊंचे पेड़ पर आखिर चढ़ा कैसे

करसोग से जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान का कहना है कि लोग आत्महत्या की बात नहीं मानते। लोगों का कहना है कि पुलिस व सीआईडी कह रही है कि होशियार सिंह ने जहर खाकर जान दी है, लेकिन क्या यह संभव है कि कोई व्यक्ति जहर निगलकर 35 फुट ऊंचे पेड़  पर चढ़कर उल्टा लटक जाए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App