जांगला में रखी 11 करोड़ की योजनाओं की नींव

By: Jun 4th, 2017 12:05 am

शिमला, रोहडू— मुख्यमंत्री ने रोहडू विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान जांगला में शनिवार को 11 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले शिक्षण संस्थानों की आधारशिला रखने के साथ-साथ सात करोड़ रुपए से निर्मित पेयजल योजनाओं तथा सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण किए। उन्होंने दो करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जांगला के विज्ञान प्रयोगशाला भवन, 3.12 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खशधार भवन, 4.37 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मसली की आधारशिलाएं रखीं। उन्होंने 23 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए गए वन विश्राम गृह खशधार तथा 2.05 करोड़ रुपए की लागत से ग्राम पंचायत शेखाल में निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का शुभारंभ किया। स्थानीय विधायक मोहन लाल बराक्टा ने रोहडू विधानसभा क्षेत्र में पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान हुए विकास कार्यों की गणना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों से विधानसभा क्षेत्र की आर्थिकी में बदलाव आएगा। मुख्यमंत्री ने जांगला में पशु औषधालय तथा जांगला स्कूल को आदर्श स्कूल का दर्जा प्रदान करने की घोषणाएं की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को जांगला स्कूल के विज्ञान भवन के निर्माण का कार्य एक वर्ष में पूरा करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री का भलून, जोली, सेरी, डंगसा, शलवट, समोली, सीमा, बडि़यारा और जिग्हा घाटी में लोगों ने भव्य स्वागत किया। ग्राम पंचायत जांगला की प्रधान मधुबाला तथा जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App