जाति नहीं, आर्थिक आधार पर आरक्षण

By: Jun 26th, 2017 12:01 am

पालमपुर  —  हिमाचल राजपूत कल्याण सभा पालमपुर शाखा ने शनिवार को सभा के अध्यक्ष जगरूप सिंह राणा की अध्यक्षता में एसडीएम पालमपुर बलवान चंद के माध्यम से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को एक ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में मांग रखी गई कि आरक्षण जातीय आधार पर न देकर आर्थिक आधार पर दिया जाए। जगरूप सिंह राणा ने कहा कि  पिछले 67 वर्षों से जो आरक्षण दिया गया है, उससे देश का विघटन हुआ है, जिस समाज का जिस अंग को यह आरक्षण दिया गया है। इसमें कुछ ही परिवारों को लाभ मिल पाया है और पूरे देश में बुद्धिमता का अंत हो रहा है, जिससे देश खोखला होता जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से कहा कि इस प्रस्ताव को विधानसभा में 31 अगस्त से पहले-पहले पास करके केंद्र सरकार को भेजा जाए। काबिलेगौर है कि हिमाचल में यह अभियान जोर पकड़ने लग पड़ा है तथा इस अभियान से अन्य अनारक्षित वर्ग भी जुड़ने लग पड़ा है। जागरूक सिंह राणा ने कहा है कि अगर इस मांग पर सरकार ने गौर नहीं किया, तो प्रदर्शन और आंदोलन का दौर शुरू होगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App