जानता हूं कि इस्तीफा नहीं देंगे वीरभद्र सिंह

By: Jun 3rd, 2017 12:40 am

newsठाकुरद्वारा — ‘मुझे पता है वीरभद्र सिंह इस्तीफा नहीं देंगे’, क्योंकि वह कांग्रेसी हैं और कांग्रेसी अंतिम दिन तक सत्ता का स्वाद चखना चाहते हैं। यह बात प्रदेश भाजपा प्रभारी मंगल पांडे ने ठाकुरद्वारा में संगठनात्मक जिला पालमपुर भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों के लिए सत्ता स्वाद, लाभ, शासन और आराम की चीज है। वीरभद्र सिंह पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें पद पर रहते हुए बेल की अर्जी देनी पड़ी है। अब प्रदेश की जनता जिस दिन एवीएम का बटन दबाएगी, उस दिन वीरभद्र सिंह की कुर्सी खिसक जाएगी। श्री पांडे ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार लोक कल्याणकारी नहीं परिवार कल्याणकारी बन चुकी है और ऐसे काम किए जा रहे हैं, जिससे जनता के सम्मान और स्वाभिमान को ठेस पहुंच रही है। इससे प्रदेश की जनता तिलमिला चुकी है और सरकार को बदलना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉडल के साथ जुड़ना चाहती है और उनका यह सपना विधानसभा चुनावों के बाद पूरा हो जाएगा। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन अवश्यंभावी है और भाजपा रिकार्ड सीटों के साथ सरकार बनाएगी। इस अवसर पर पवन राणा, कृपाल परमार, हिमांशु मिश्रा, विपिन परमार, विनय षर्मा, घनश्याम शर्मा, प्रवीण कुमार, दूलो राम, इंदु गोस्वामी, संजीव सोनी सहित अनेक भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जमानत पर सीएम और उनका परिवार

सांसद शांता कुमार ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं दिख रही है। सरकार अदालत में है, सरकार जमानत पर है, मुख्यमंत्री और उनका परिवार जमानत पर है। इसलिए दिल्ली की योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में भारत करवट ले रहा है। आजादी के लिए सैकड़ों लोगों ने कुर्बानियां दीं, लेकिन आजादी के बाद जो भारत बना वह अधूरा बना। भ्रष्टाचार और गरीबी ने देश को जकड़ लिया, शहीदों के सपनों का देश नहीं बन पाया। अब नए भारत का निर्माण करने वाली सरकार केंद्र में बनी है और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदेश को दिलवाने के लिए यहां पर भाजपा की सरकार बनानी होगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App