जिला के विकास को 30 करोड़

By: Jun 28th, 2017 12:06 am

बिलासपुर – सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं अध्यक्ष जिला कल्याण समिति बंबर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में समाज के उपेक्षित वर्गों तथा अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्गों एवं बच्चों, महिलाओं, निःशक्त व वृद्धजनों के कल्याण के लिए सरकार वचनबद्ध है। इनके सामाजिक, आर्थिक, उत्थान के लिए सरकार द्वारा इस वित्त वर्ष जिला में 29 करोड़ 57 लाख 15 हजार रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। वह मंगलवार को बचत भवन बिलासपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज के उपेक्षित वर्गों, निर्धन व गरीब व्यक्तियों का सर्वांगीण विकास व उत्थान वर्तमान सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और उन्हें हर प्रकार की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है, ताकि वे भी समाज व राष्ट्र की मुख्य धारा में सम्मिलित हो सकें। उन्होंने कहा कि जिला में इस वर्ष 30467 पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है और अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत 290 लोगों को लाभान्वित किया जाएगा, जिसमें एससी श्रेणी के लिए पांच लाख 20 हजार रुपए तथा ओबीसी श्रेणी के लिए 87 हजार रुपए की राशि व्यय की जाएगी। उन्होंने कहा कि अंतरजातीय पुरस्कार विवाह योजना के तहत 26 लोगों को लाभ दिया जाएगा, जिसके लिए आठ लाख 50 हजार रुपए की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत इस वित्त वर्ष 28 करोड़ 29 लाख 53 हजार रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है और वर्तमान तक 29866 सामाजिक सुरक्षा पेंशनर इस योजना का लाभ ले रहे हैं। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App