जीएसटी से उद्योग जगत पर असर

By: Jun 20th, 2017 12:05 am

गगरेट – वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर बाजार में छाई उथल-पुथल का सीधा असर उद्योग जगत में देखने को मिला है। विभिन्न उत्पादों की मांग में आई कमी से जहां कई उद्योगों के उत्पादन में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही हैं। वहीं इसी के चलते औद्योगिक क्षेत्र गगरेट के कई उद्योगों ने ठेकेदार के माध्यम से रखे सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है तो अब स्टाक क्लीयरेंस के नाम पर उत्पादन बिलकुल ठप कर 25 जून से दो जुलाई तक उद्योग बंद रखने का फैसला किया है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बारे में जानकारी का अभाव ही कहें कि अन्य व्यापारियों के साथ उद्योगपति भी सहमे हुए हैं। अन्य व्यवसायियों के साथ उद्योगपतियों ने भी जीएसटी के लिए आवेदन किए हैं, लेकिन उद्योगपतियों को अभी तक जीएसटी न बर नहीं मिले हैं। इसी के साथ उत्पादों की मांग में आई गिरावट के चलते इसका सीधा असर उद्योगों पर पड़ा है। औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में स्थित अधिकांश उद्योग भी जीएसटी के कारण छाई मंदी की चपेट में आए हैं। यहां स्थापित एक प्रमुख उद्योग ने तो ठेकेदार के माध्यम से रखे करीब अढ़ाई-तीन सौ कामगारों को अनिश्चितकालीन छुट्टी पर भेज दिया है और अब पच्चीस जून से दो जुलाई तक उत्पादन बिलकुल ठप कर देने का फैसला लिया है। वस्तु एवं सेवा कर में किए गए सजा के प्रावधान से उद्योगपति भी भयभीत हैं। इसलिए इसके पूरी तरह से लागू हो जाने के साथ जीएसटी को पूरी तरह से समझ लेने तक कोई रिस्क उठाने के मूड में नहीं है। औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में जून से उत्पादन ठप करने का असर द विशाल हिमाचल ट्रक यूनियन पर भी पड़ेगा। ट्रक यूनियन के पास करीब पांच सौ गाडि़यों की फलीट है और उत्पादन ठप होने पर इसका सीधा असर माल ढुलाई पर भी पड़ेगा। उधर उपमंडल औद्योगिक संघ के महासचिव सुरेश शर्मा का कहना है कि स्टाक क्लीयरेंस के चलते पच्चीस जून से दो जुलाई तक उद्योग उत्पादन बंद रखेंगे। उद्योगपति वस्तु एवं सेवा कर के हक में हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश में स्थापित लघु औद्योगिक इकाइयों को कई प्रकार के टैक्स में छूट है लेकिन वस्तु एवं सेवा कर लागू होने से इन औद्योगिक इकाइयों को इन लाभों से वंचित होना पड़ेगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App