जीते तो सेमीफाइनल हार तोड़ेगी करोड़ों सपने

By: Jun 11th, 2017 12:10 am

NEWSलंदन — भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें अपनी पिछली हार से उबरकर नए मनोबल के साथ रविवार को ग्रुप बी के अपने आखिरी मुकाबले में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का टिकट कटाने के लिए पूरी जोर आजमाइश करेंगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों को ही ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अब इनमें से एक ही टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी। विश्व की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका को आठवीं रैंकिंग की टीम पाकिस्तान ने चौंकाया और फिर उसके अगले दिन सातवीं रैंकिंग की टीम श्रीलंका ने नंबर दो टीम भारत को हिला दिया। भारत और दक्षिण अफ्रीका की पराजय ने इस ग्रुप के समीकरण दिलचस्प बना दिए हैं। अब चारों टीमों के दो-दो अंक हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने का फैसला भारत और दक्षिण अफ्रीका तथा पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच निर्णायक जंग से होगा। भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को124 रन से हराया था, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में पीटा था। दोनों ही टीमों को अगले मुकाबले में मात झेलनी पड़ गई। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 321 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बावजूद गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन से इसे गंवा दिया। भारत की फील्डिंग सबसे बेहतर मानी जा रही थी, लेकिन दोनों ही मैचों में खिलाडि़यों ने कुछ नजदीकी मौके टपकाए, जिसका खामियाजा उसे श्रीलंका से हार के रूप में भुगतना पड़ा। भारतीय खेमे के लिए एक हार के बाद गेंदबाजी अचानक ही चिंता का विषय बन गई है। जिन गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, वही गेंदबाज श्रीलंकाई बल्लेबाजों के सामने नौसखिए नजर आए। दक्षिण अफ्रीका की मजबूत बल्लेबाजी को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन को अपनी गेंदबाजी में कुछ परिवर्तन करना पड़ सकता है। संभवतः तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह उतारा जा सकता है। बल्लेबाजी भारत के लिए फिलहाल चिंता की बात नहीं है क्योंकि उसने दोनों ही मैचों में 300 के ऊपर का स्कोर बनाया है।  विश्व की नंबर एक और दो टीमों के बीच मुकाबला निश्चित रूप से हाई वोल्टेज होगा, लेकिन इनमें से मैच की समाप्ति पर एक टीम को मायूस होना पड़ेगठे

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App