जुब्बल-कोटखाई में 240 करोड़ की परियोजनाएं मंजूर

By: Jun 6th, 2017 12:05 am

शिमला  – जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र में प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान अभी तक 240 करोड़ रुपए की विभिन्न 60 सड़क परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं। यह जानकारी सोमवार को मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने अपने एक दिवसीय शिल्ली-पराली देवरी खनेटी प्रवास के दौरान आयोजित जनसभा में दी। रोहित ठाकुर ने कहा कि जाशला सड़क के लिए तीन करोड़ 61 लाख रुपए रेयो घाटी सड़क के लिए दो करोड़ 90 लाख, पराली बदरोनी सड़क के लिए दो करोड़ 50 लाख रुपए तथा कोटखाई देवरी खनेटी टिक्कर सड़क के लिए नौ करोड़ छह लाख रुपए की राशि केंद्रीय सड़क फंड के तहत स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य के तहत वर्तमान कार्यकाल में 104 योजनाओं पर 30 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस कार्यकाल में जुब्बल कोटखाई में नौ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं, जिनमें से पांच कोटखाई व चार जुब्बल में खोले गए हैं। उन्होंने बताया कि विद्युत विस्तारीकरण तथा उपलब्धता के लिए जुब्बल कोटखाई क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 107 ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जुब्बल कोटखाई क्षेत्र में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने आज 64 लाख 59 हजार की लागत से बनने वाली हरिजन बस्ती बौं उठाउ पेयजल परियोजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना के बनने से गांव बंधतए चखलोलए धार शरगन और घौंट समेत लगभग दस गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ठियोग कोटखाई हाटकोटी सड़क का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि जुब्बल कोटखाई को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है और जल्द ही जुब्बल कोटखाई क्षेत्र बागवानी के साथ-साथ पर्यटन के लिए भी जाना जाएगा। उन्होंने रेयोग घाटी से कांगी, नकसेटली, अलौंग सड़क का भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि 5 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण से इस क्षेत्र के 500 परिवारों के लगभग 5000 लोगों को लाभ होगा। रोहित ठाकुर ने जुब्बल-कोटखाई प्रवास के दौरान जाशला, रेयोग चोल बदरूनी, चांदनी चैकए खनेटी बौं में लोगों की समस्याओं को सुना। युवा कांग्रेस के जुब्बल कोटखाई के अध्यक्ष विक्रम कंवर, विक्रांत शर्मा महासचिव, मिल्कफैड के बोर्ड ऑफ  डायरेक्टर कामेश्वर सोफरा, गुमान सिंह शिमला ग्रामीण कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ग्राम पंचायत देउरी खनेटी की प्रधान अंबिका धर्मैक,  ग्राम पंचायत पराली पदरूनी की प्रधान पुष्पा कंवर, कांग्रेस कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह मेहता, सरन रेजटा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App