जैविक खेती अपनाएं किसान

By: Jun 8th, 2017 12:10 am

newsचंबा —  वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि किसानों को जैविक खेती की तरफ अपना रुझान बढ़ाना चाहिए। किसान जैविक खेती अपनाकर न केवल गुणवत्तापूर्ण फसलें प्राप्त करेंगे, बल्कि उन्हें अच्छी आमदनी भी प्राप्त होगी। वन मंत्री ने यह बात बुधवार को मैहला में कृषि विभाग के तत्त्वावधान में आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय किसान प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही। वन मंत्री ने कहा कि परंपरागत खेती आज के युग में भी उपयोगी है। उन्होंने कहा कि जरूरत इस बात की है कि किसान नई सोच और तकनीक को अपनाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 154 करोड़ रुपए की राजीव गांधी सूक्ष्म सिंचाई योजना कार्यान्वित की जा रही है। इस योजना के तहत 8500 हेक्टेयर क्षेत्र को ड्रिप सिंचाई प्रणाली के तहत लाकर चौदह हजार किसानों को लाभान्वित किया गया है। किसानों को सूक्ष्म सिंचाई के लिए 113 करोड़ रुपए की राशि सबसिडी के रूप में दी गई। वन मंत्री ने किसानों और बागबानों का आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और स्कीमों का पूरा लाभ उठाएं। वन मंत्री ने इससे पूर्व मैहला में किसान परामर्श केंद्र एवं विषय वाद विशेषज्ञ अधिकारी कार्यालय की आधारशिला रखी। वन मंत्री ने इस मौके पर प्रगतिशील किसानों को सब्जी के बीज और कृषि औजार किटें भी वितरित कीं। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को अपनी ओर से 5100 रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की। वन मंत्री ने इससे पूर्व विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन करके उनका अवलोकन भी किया। इस मौके पर संयुक्त निदेशक कृषि विभाग चमनजीत कपूर, वन अरण्यपाल राकेश शर्मा, कृषि उप निदेशक धर्मचंद डोगरा, पंचायत समिति मैहला की अध्यक्ष राजकुमारी, पंचायत समिति मैहला उपाध्यक्ष दलीप सिंह राणा, उपमंडलीय भू संरक्षण अधिकारी सुरेश शर्मा ,मृदा परीक्षण अधिकारी टेकचंद बलोरिया, आत्मा परियोजना की परियोजना निदेशक दया कटोच, अधिशाषी अभियंता बिजली बोर्ड योगेश शर्मा, सहायक अभियंता बिजली बोर्ड अश्विनी ठाकुर के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मानक चंद ,पूर्व पंचायत प्रधान उमेश ठाकुर और मैहला पंचायत प्रधान नारो देवी भी मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App