जो करीब, वही न डुबो दे कहीं

By: Jun 11th, 2017 12:07 am

newsनगर निगम चुनाव पूरे जोर पर है, जिसमें  समर्थकों के साथ नेता खूब प्रचार कर रहे हैं। अपने साथ चलने वालों पर प्रत्याशियों को पूरा भरोसा है, लेकिन यही साथ चलने वाले कहीं भितरघाती तो नहीं। कुछ ऐसी शंकाएं भी यहां जन्म ले रही हैं। अमूमन ऐसा होता है कि जो साथ चलता है ,वह वोट वाले दिन साथ नहीं देता। जनाब यह राजनीति है और इसमें हर तरह के लोग मिलते हैं। ऐसे भितरघातियों से नगर निगम के प्रत्याशियों को भी आगाह किया जाता है कि वे अपने साथ चलने वालों को भी परख लें क्योंकि इनसे उनकी छवि वोटरों के सामने खराब हो जाती है, जो कहते हैं कि जब इनके अपने ही साथ नहीं तो हम कैसे होंगे।

अपनी डफली- अपना राग

सत्ता में मौजूद बड़ी पार्टी में निगम चुनाव के लिए नेता अपनी डफली बजाने में लगे हुए हैं। पहले इनसे अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं हो रहे थे और बाद में किए तो नेताओं ने अपनी सूचियां सामने रख दीं। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के समर्थक एक नेता जो दोबारा से विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं ने अपनी सूची भी बनाई और अब अपने लोगों के लिए ही प्रचार भी कर रहे हैं।

उनकी चाह घर में ही रहे कुर्सी

नगर निगम चुनाव में कुछ ऐसे परिवार हैं जो कि अपने घर से पार्षद की कुर्सी को दूसरे घर नहीं पहुंचाना चाहते। वे चाहते हैं कि कुर्सी उनके घर में ही रहे। आखिर ये कुर्सी किसी की कभी हुई है भला, लेकिन इन लोगों को ज्यादा ही गलत फहमी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App