ज्यूरी-सराहन सड़क महीने से बंद

By: Jun 4th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर— रामपुर की धार्मिक पर्यटन नगरी सराहन पिछले एक महीने से सड़क सुविधा से कटी हुई है। ऐसे में यहां पर आ रहे सैकड़ों पयर्टक व ग्रामीण खासे परेशान हैं। इसे लेकर अब भाजपा आंदोलन करने के मूड में है। भाजपा नेता पीएस द्रैक ने कहा कि अगर 15 जून तक सड़क को बहाल नहीं किया गया तो भाजपा मंडल रामपुर आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर लेगी। बताते चलें कि ज्यूरी-सराहन सड़क पिछले एक माह से यातायात के लिए अवरुद्ध है और लोक निर्माण विभाग राई खड्ड के पास सड़क को बहाल करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ है। श्री द्रैक ने कहा कि ज्यूरी-सराहन मार्ग पर राई खड्ड में लोक निर्माण विभाग ने पुल निर्माण के लिए खुदाई शुरू की थी, लेकिन इस सड़क का एक हिस्सा बुरी तरह से धंस चुका है। उन्होंने कहा कि विभाग ने अपने आकाआें को खुश करने के लिए पुल बनाने का काम आनन-फानन में तो शुरू कर दिया, लेकिन लोगों की सुविधाओं को देखते हुए विभाग वैकल्पिक व्यवस्था को सुदृढ़ नहीं कर सका। अब आलम यह है कि एक महीने से सराहन को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से ठप पड़ी है, जिस सड़क को वैकल्पिक तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है उस सड़क की हालत दयनीय है। सड़क इतनी संकरी है कि एक वाहन भी बमुश्किल यहां से गुजरता है। 15 वर्ष पहले बनी यह सड़क अभी तक पक्की नहीं हो पाई है। यह सड़क संकरी और गड्ढों में तबदील हो चुकी है, जिस कारण इस सड़क पर सफर करना हमेशा खतरों भरा बना रहता है। बड़े वाहनों में इस मार्ग से सफर करना मुश्किलों भरा बना हुआ है। इस सड़क पर वाहनों की अधिक आवाजाही के चलते हमेशा जाम की स्थिति बनी हुई है। प्रेम सिंह द्रैक, लेख राज बिष्ट, रमेश, विजय शर्मा, यशपाल पालसरा, यशपाल चौहान सहित अन्य ने कहा कि आगामी महीने से क्षेत्र में सेब सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन सड़कों की खस्ताहालत के कारण बागबानों को अपनी फसल मंडी तक पहुंचाने की चिंता अभी से ही सता रही है। उन्होंने चेतावनी दी  है कि यदि 15 जून तक ज्यूरी-सराहन मार्ग को यातायात के लिए बहाल नहीं किया गया तो भाजपा इसको लेकर आंदोलन करेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App