टमाटर हुआ ‘लाल’ 60 तक जा पहुंचे दाम

By: Jun 30th, 2017 12:15 am

newsपालमपुर – बरसात शुरू होते ही देवभूमि में टमाटर ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। भारी बारिश के बीच सब्जी मंडियों में कम पहुंच रहे वाहनों के साथ सब्जियों के दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं। एक ही सप्ताह में टमाटर के दाम तीन गुना बढ़ने से आम जनता की जेब ढीली होने लगी है। जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह तक बाजार में 20 रुपए प्रति किलो बिक रहा टमाटर अब 60 रुपए किलो तक पहुंच चुका है । सब्जी विक्रेताओं की मानें तो आने वाले दिनों में दाम और अधिक बढ़ सकते हैं। भारी बारिश के कारण कुछ स्थानों पर टमाटर की फसल प्रभावित होने और स्थानीय बाजारों में मांग के अनुरूप टमाटर न पहुंचने से रेट अचानक बढ़ गए हैं। जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी में तीन से चार सौ रुपऐ बिक रहे क्रेट का दाम अब छह से आठ सौ रुपए तक जा पहुंचा है, जिससे सब्जी मंडी में ही टमाटर के दाम उछाल पर हैं। कुल्लू  से आ रहा टमाटर जहां प्रति क्रेट की दर से बिक रहा है। वहीं, जानकारी के अनुसार मंडी जिला के क्षेत्रों से पहुंच रहा टमाटर तो सब्जी मंडी में ही 40 से 45 रुपए प्रति किलो की दर से उपलब्ध हो रहा है, जिसका सारा असर परचून मार्केट पर पड़ रहा है। सब्जी विक्रेताओं की मानें तो आने वाले दिनों में टमाटर के दाम 80 रुपए किलो तक पहुंच सकते हैं। उधर अन्य सब्जियों के दाम में भी इजाफा होना शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार हरा मटर सब्जी मंडी में बहुत कम पहुंच रहा है और इसके दाम आसमान छूने लगे हैं।

मक्की भी महंगी

मक्की बाजार में पहुंच चुकी है,लेकिन इस बार कच्ची मक्की ही दस रुपए की एक मिल रही है और भून कर मक्की के दाम 15 रुपए वसूल किए जा रहे हैं। गौर रहे कि बीते साल कच्ची मक्की के दाम दोगुना हो गए हैं और भून कर दी जा रही मक्की भी पांच रुपए महंगी उपलब्ध हो रही है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App