टूटीकंडी से शोघी तक कब्जे साफ

By: Jun 5th, 2017 12:07 am

newsशिमला  – नेशनल हाई-वे से कब्जा हटाने हटाने के लिए शिमला में रविवार को आप्रेशन क्लीन चलाया गया। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिमला से शोघी तक अवैध तौर पर रखे पुराने व नए वाहनों को हटाया गया। इसके अलावा सड़क पर रखी बजरी व रेत को भी मशीन से उठाया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर किए अवैध कब्जों को हटाने के लिए विशेष अभियान रविवार को चालाया गया। पुलिस, नेशनल हाई-वे ऑथोरिटी ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर यह अभियान चलाया। इसके लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की थी। यह टीम एडिशनल एसपी अजिर्त सेन की अगवाई में बनाई गई थी, जिसमें एएसपी साक्षी वर्मा  के अलावा डीएसपी बलवीर जसवाल भी शामिल थे। इसमें ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों के अलावा पुलिस लाइन कैथू और बालूगंज थाने से पुलिस जवानों को लगाया गया था। वहीं इसमें नेशनल हाई-वे ऑथोरिटी के अधिकारी भी शामिल रहे।  यह अभियान सुबह करीब दस बजे  शुरू हुआ और शाम तक चलता रहा। इस कार्रवाई से कब्जाधारियों में हड़कंप मचा रहा। बताया जा रहा है कि कच्चीघाटी में दुकानों के बाहर सरिया व अन्य निर्माण सामग्री दुकानदारों ने सड़क पर रखी थी, जिसको क्रेन से हटाया गया। इस जगह पर सड़क पर ही वाहनों की रिपेयर की दुकानें खोल रखी हैं, इनके सामान को भी हटाया गया। इस जगह पर सड़क सबसे ज्यादा तंग हो गई है और इससे यहां सड़क पर ट्रैफिक जाम लगातार लग रहा है। सड़क पर सुबह और शाम के वक्त बहुत जाम लग रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह सड़क पर किया गया अवैध कब्जा है। पुलिस ने सड़क के किनारे रखे खराब और पुराने वाहनों को क्रेन से उठवाया। सड़क पर कई जगह रेत और बजरी भी रखी गई थी, इसको भी क्रेन से उठाकर सड़क को खाली करवाया गया।  इससे पहले भी प्रशासन इनस जगहों पर अभियान चला चुका है। एडिशनल एसपी अर्जित सेन ने कहा कि सड़क से कब्जा हटाने के लिए अभियान  रविवार को चलाया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रखी जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App