ट्रक आपरेटरों को 13.50 करोड़ का चेक

By: Jun 30th, 2017 12:01 am

जेपी सीमेंट प्लांट के अधिग्रहण के बाद अल्ट्राटेक ने 50 फीसदी दिया बकाया

बागा (सोलन) —  अर्की तहसील के तहत स्थापित जेपी सीमेंट प्लांट में  एक जुलाई से तीन हजार ट्रकों के थम चुके  पहिए फिर सीमेंट व क्लींकर ढुलाई कार्य के लिए चल पडें़गे।  अल्ट्राटेक कंपनी के जेपी सीमेंट उद्योग का अधिग्रहण करने की औपचारिकताएं पूरी होने के चंद घंटों के भीतर ही ट्रक आपरेटरों को लगभग 50 प्रतिशत बकाया ढुलाई कार्य की रकम की अदायगी कर दी गई है। उक्त उद्योग में ढुलाई कार्य में लगी प्रमुख मांगल लैंड लूजर्ज, जेपी प्रभावित सहकारी परिवहन सभा खारसी, सर्वहितकारी परिवहन सभा रानी कोटला इत्यादि को 13 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि का चेक अदा किया गया है तथा शेष बकाया राशि को शीघ्र ही ट्रांसपोटरों के खाते में डालने का आश्वासन अल्ट्राटेक कंपनी के नुमाइंदों ने किया है। ट्रक आपरेटरों की लगभग 28 करोड़ की राशि का भुगतान कई माह से लटका हुआ था।  इसी कारण आपरेटरों ने ढुलाई कार्य बंद करके आमरण अनशन का भी सहारा लिया था। अल्ट्राटेक कंपनी अधिकारियों और ट्रक आपरेटरस की एक अहम बैठक गुरुवार को दाड़लाघाट विश्राम गृह में हुई। इस बैठक में सोलन व बिलासपुर के मालवाहक समितियों के सभी पदाधिकारी भी मौजूद थे। अल्ट्राटेक कंपनी की ओर से परमिंदर सिंह तथा बागा व बगेरी प्लांट के हेड जे शेरू श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद थे। इस बैठक में कंपनी द्वारा ट्रांसपोर्टरों का 50 प्रतिशत बकाया का चेक जो करीब 13 करोड़ 50 लाख रूपए था सोसायटी के पदाधिकारियों को दिया  कंपनी के हेड परमिंदर सिंह ने बताया कि बाकी की शेष राशि कंपनी द्वारा पहली जुलाई तक सोसायटी के बैंक खातों में डाल दी जाएगी।  ट्रांसपोर्टर दौलत सिंह ठाकुर ने बताया कि पहली जुलाई को बागा में एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा और रात्रि को जागरण भी किया जाएगा जिसमें कंपनी के सभी अधिकारी, कर्मचारी व 20 सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष ठाकुर रामलाल को भी बुलाया जाएगा। इस दौरान  भूख हड़ताल पर बैठे दौलत सिंह, कुलदीप, कैप्टन भगत सिंह व प्रेमसिंह को भी सम्मानित किया जाएगा। इस बैठक में पंचयात प्रधान मांगल दीप चंद शर्मा, प्रधान महेंद्र, प्रधान प्रेमसिंह, सुरेंद्र वर्मा, लक्ष्मी चंद, रोशनलाल, रविकांत, परमानंद, बबलू, जीतराम, धर्मपाल, हंसराज, अशोक, अजितसेन, दीप लाल, रतनलाल, चुनी लाल आदि उपस्थित रहे। मांगल पंचायत के प्रधान दीप चंद शर्मा ने कहा कि पहली जुलाई से ढुलाई कार्य आरंभ करके एक भव्य कार्यक्रम भी वहां आयोजित किया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App