ठंडी वादियों में सियासी गरमाहट घोलेंगे जेपी नड्डा

By: Jun 24th, 2017 12:01 am

बिलासपुर – इस साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में सक्रियता बढ़ा दी है। हर महीने बार-बार श्री नड्डा के दौरों से सियासत में गरमाहट घुल गई है। नगर निगम चुनाव में जीत का डंका बजाने के बाद मां नयना के दर से भाजपा की रथयात्रा का आगाज कर भाजपा ने अब अपना पूरा फोकस विधानसभा चुनाव पर कर दिया है। इसी कड़ी में जेपी नड्डा ने भी प्रदेश में भाजपा के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने के लिए दौरे तेज कर दिए हैं। जेपी नड्डा चार दिवसीय हिमाचल प्रवास पर आ रहे हैं। शुक्रवार को दिल्ली मंत्रालय से श्री नड्डा के चार दिवसीय दौरे को लेकर शेड्यूल भी जारी हो गया है। इसकी पुष्टि बिलासपुर जिला भाजपा के सचिव स्वदेश ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि मंत्रालय से जारी शेड्यूल के मुताबिक केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा 24 से 27 जून तक प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान लाहुल-स्पीति, कुल्लू, मंडी और बिलासपुर जिला का दौरा करेंगे और विभिन्न उद्घाटन-शिलान्यास कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। 24 जून को श्री नड्डा सुबह के समय आठ बजे सफदरजंग दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां से वह उड़नखटोले के माध्यम से लाहुल-स्पीति के लिए उड़ान भरेंगे और 10ः45 बजे ताबो हेलिपैड पर पहुंचेंगे, जहां से सड़क मार्ग के जरिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचेंगे और 12ः00 बजे कृषि विज्ञान केंद्र का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे ताबो में एक प्रशासनिक ब्लॉक की आधारशिला भी रखेंगे। दोपहर डेढ़ बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और जनता को संबोधित करेंगे। उसके बाद ताबो में मठों का दौरा करेंगे और दोपहर के भोजन के पश्चात श्री नड्डा 2ः35 बजे कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे, जहां वह 3ः20 बजे पहुंचेंगे। स्वदेश ठाकुर के अनुसार 24 जून शाम को श्री नड्डा सर्किट हाउस कुल्लू में रात्रि ठहराव करेंगे। 25 जून को कुल्लू और मंडी के पंडोह के पास सरोहा में कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से बिलासपुर आएंगे, जहां उनका रात्रि ठहराव होगा। 26 और 27 जून को श्री नड्डा बिलासपुर जिला के दौरे पर रहेंगे। हालांकि अभी तक इन दो दिनों के दौरे में होने वाले कार्यक्रमों का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन मंत्रालय से कहा गया है कि जल्द ही दो दिवसीय कार्यक्रमों का शेड्यूल अलग से जारी किया जाएगा। स्वदेश ठाकुर ने बताया कि जेपी नड्डा का बिलासपुर में पधारने पर हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया जाएगा

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App