डलहौजी में फाइन आर्ट्स पर कार्यशाला

By: Jun 30th, 2017 12:05 am

डलहौजी —  पर्यटन नगरी डलहौजी में आर्ट अफीना संस्था अमृतसर की ओर से खालसा कालेज आफ  एजुकेशन रणजीत एवेन्यू के सहयोग से चार दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की फाइन आर्ट्स की कार्यशाला का गुरुवार को आरंभ हुई। कार्यशाला का शुभारंभ डीएसपी डलहौजी सागर चंद ने विधिवत रूप से किया। कार्यशाला की जानकारी देते हुए आर्ट अफीना संस्था के सीनियर उपाध्यक्ष विशु शर्मा ने बताया कि इसमें भारत के विभिन्न भागों से आर्टिस्ट हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से इफरान, जैक फास्टर, राजस्थान गंगानगर से अमर, जालंधर पंजाब से हरीश वर्मा, शरणजीत कौर, सुमन, सुनील, अमृतसर पंजाब से रंजीत कौर, दिशा अग्रवाल, अमनदीप सिंह, विनय वैद्य तथा दुबई से आरिफ किदवई शामिल हैं। विनय वैद्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में मानसून विषय पर फाइन आर्ट्स की बारीकियां बताई जाएंगी इस मौके पर आर्ट अफीना संस्था के अध्यक्ष विनय वैद्य तथा विशु शर्मा उपाध्यक्ष ने एक पेंटिंग भेंट कर मुख्यातिथि डीएसपी सागर चंद को सम्मानित किया। साथ ही खालसा कालेज ऑफ  एजुकेशन रणजीत एवन्यू अमृतसर की प्रिंसिपल सुखजिंदर पाल कौर ढिल्लों की तरफ  से खालसा कालेज का स्मृति चिंह देकर डीएसपी सागर चंद को सम्मानित किया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App