डायरिया का डर…सात नए शिकार

By: Jun 21st, 2017 12:10 am

newsपटड़ीघाट —  उपमंडल  सरकाघाट की ग्राम पंचायत ढलवान के मसयानी गांव में फैला डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि डायरिया के मामलों में अभी कमी आई है, लेकिन डायरिया पूरी तरह से कंट्रोल में नहीं है। मंगलवार को डायरिया के सात नए मामले सामने आए हैं। एक ओर सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने केमिकल युक्त तरबूजों के सेवन को डायरिया का  करण  बता अपना पल्ला झाड़ लिया, वहीं जब खंड चिकत्सा अधिकारी बलद्वाड़ा  डा. पीएल वर्मा से बताया कि पेयजल की आपूर्ति करने वाली पाइप टूटने और पेयजल की आपूर्ति न होने से ग्रामीण डायरिया के शिकार हुए हैं। सात नए मामलों के बाद डायरिया मरीजों की संख्या 67 हो गई है। हालांकि डा. पीएल वर्मा ने खराब तरबूजों के कारणों से भी इनकार नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब बारिश हुई तो बरसात का गंदला पानी गांव की बाबड़ी में आ गया और ग्रामीणों द्वारा उसका सेवन करने से स्थिति और गंभीर हो गई है। एसडीएम डा. सुरेश जस्वाल ने बीएमओ बलद्वाड़ा डा. पीएल वर्मा, डीएसपी सरकाघाट मदन धीमान  के साथ प्रभावित गांव का दौरा किया। बीएमओ ने स्वयं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढलवान की प्रभारी डा. अंशुल मोदगिल के साथ  लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और ग्रामीणों को ओआरएस पाउडर के पैकेट और पानी की टंकियों में क्लोरीन की गोलियां डालने की हिदायत दी। एसडीएम ने ग्रामीणों के साथ पेयजल प्रदान करने की बावड़ी का निरीक्षण किया और डायरिया से प्रभावित रोगियों से घर-घर जाकर मिले। एसडीएम ने चिकित्सकों के दल को और तीन दिनों तक गांव में ही रुकने के आदेश दिए हैं। उन्होंने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को भी शुद्ध पानी की आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App