डायरिया का डर…25 और बीमार

By: Jun 20th, 2017 12:07 am

newsपटड़ीघाट – सरकाघाट की ग्राम पंचायत ढलवान के मसयानी गांव में डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को इलाके में डायरिया के करीब 25 नए मामले सामने आए। ढलवान में अब तक 60 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी डा. पीएल वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढलवान से डाक्टर अंशुल मोदगिल सहित पैरा मेडिकल स्टाफ को गांव में ही अभी दो दिन और रहने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को डाक्टर अंशुल मोदगिल ने गांव में करीब 25 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इसके अलावा एसडीएम डा. सुरेश जसवाल ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, बाल विकास एवं महिला कल्याण अधिकारी, खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक और खंड चिकित्सा अधिकारी के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि बरसात को देखते हुए प्रतिदिन पेयजल योजनाओं के टैंकों और प्राकृतिक जल स्रातों, स्कूलों की पानी की टंकियों में ब्लीचिंग पाउडर डालना सुनिश्चित करें। एसडीएम ने खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक और खाद्य निरीक्षक को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से  फल और सब्जी विके्रताओं की दुकानों का निरीक्षण करें ताकि वे गले-सड़े फल और सब्जियां न बेचें। डा. जसवाल ने बाल कल्याण एवं महिला कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि आंगनबाड़ी केंद्रों में शिशुओं को शुद्ध पानी और ताजा भोजन मिले। उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि फील्ड में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों को हिदायत दें कि वे भी गांवों की बावडि़यों और प्राकृतिक पेयजल  स्रोतों में क्लोरीन डालें और लोगों के घरों की पेयजल टंकियों में भी ब्लीचिंग पाउडर या क्लोरीन की  गोलियां डालें और उनको हर सप्ताह रिपोर्ट दें। इस अवसर पर बीएमओ डा. पीएल वर्मा, एसडीओ आईपीएच शशिकांत शर्मा, बाल विकास एवं महिला कल्याण अधिकारी आरआर भारद्वाज, खाद्य  एवं आपूर्ति निरीक्षक अनीश ठाकुर और खाद्य निरीक्षक रमेश शर्मा उपस्थित थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App