डायरिया बेकाबू , छह और चपेट में

By: Jun 2nd, 2017 12:10 am

newsबालीचौकी  —  बालीचौकी तहसील की ग्राम पंचायत खलवाहन में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। मिली जनकारी के अनुसार खलवाहन के खनेठी गांव में वर्तमान में डायरिया के छह नए मरीज समने आए हैं। बुधवार रात को खनेठी गांव में एक ही परिवार के दो सदस्यों को 108 के द्वारा  नागरिक अस्पताल बंजार ले जाया गया। इसमें पूनम (9)को गुरुवार को छुट्टी दे दी गई है ।  वहीं, पूनम की मां पुष्प (8) अभी भी बंजार अस्पताल में उपचाराधीन है। वहीं खलवाहन के साथ लगती पंचायत थाटा के गांव भेखली की 50 वर्षीय यादि देवी को भी उल्टी-दस्त के चलते बंजार अस्पताल में दाखिल किया गया । बंजार अस्पताल के डाक्टर मनोज सक्सेना ने बताया कि  यादि देवी व पूनम ठाकुर को जहां छुट्टी दे दी गई और पुष्पा अभी भी अस्पताल में दाखिल है। वही, तीन अन्य भी डायरिया की चपेट में आए हैं। क्षेत्र में बेकाबू हो रही बीमारी से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। ग्राम पंचायत खलवाहन के उपप्रधान भूमे राम का कहना है कि स्वास्थ्य टीम को दोबारा पंचायत में भेज कर कारणों का पता लगाना चाहिए कि किस कारण लोग उल्टी दस्त की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुधरानी ओर खनेठी को खलवाहन नाले और कठान नाले से पानी की आपूर्ति की जाती है और इस दौरान लगातार बारिश के कारण पेयजल दूषित हो सकता है। वही, स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पंचायत में इस स्थिति पर नियंत्रण नहीं लग पाया तो डायरिया की स्थिति और भी बिगड़ सकती है।

बीमारी ने धर्मपुर में भी पसारे पांव

धर्मपुर —  उपमंडल धर्मपुर में डायरिया का प्रकोप जारी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार 20 के करीब लोग उल्टी और दस्त से ग्रसित होकर सीएचसी धर्मपुर इलाज करवाने के लिए आ रहे हैं । सीएचसी  धर्मपुर में तैनात डाक्टर दीपक ठाकुर ने कहा कि अस्पताल में ज्यादातर मरीज उल्टी और दस्त का इलाज पहुंच रहे हैं। गुरुवार को भी अस्पताल में उल्टी दस्त से ग्रसित छुईघाट के सोहन लाल, चौधरी राम सतरेहड़, मस्त राम तरेम्बला, सपना देवी तरेम्बला, बिमला देवी दाखिल किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App