डायरी लिखने के फरमान मंजूर नहीं

By: Jun 13th, 2017 12:01 am

स्कूल प्रवक्ता संघ का आरोप, प्रताडि़त कर रहे कुछ प्रिंसीपल

शिमला —  हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने कुछ स्कूलों में प्रिंसीपल द्वारा लेक्चरर्ज को टीचर डायरी लिखना अनिवार्य करने के निर्देशों का कड़ा संज्ञान लिया है। लेक्चरर संघ के अनुसार कुछ स्कूलों में प्रिंसीपल लेक्चरर्ज को अनावश्यक रूप से प्रताडि़त करने के लिए डायरी लिखने के लिए बाध्य कर रहे हैं, जिसे हरगिज सहन नहीं किया जाएगा। लेक्चरर संघ के प्रदेश प्रधान डा. अश्विनी कुमार, चेयरमैन हरि शर्मा, कार्यकारी प्रधान विनोद बन्याल, प्रांतीय प्रेस सचिव राजन शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सैणी, महासचिव सुरेंद्र सकलानी, वीडी कश्यप, पे्रम शर्मा, राजन शर्मा, संगठन संघर्ष समिति के प्रधान बाबू राम व विकास रत्न आदि ने इसका कड़ा विरोध किया है। लेक्चरर संघ के प्रदेश प्रधान डा. अश्विनी कुमार ने बताया कि वर्ष 1986 में जमा दो प्रणाली को लागू किया गया था, जिस प्रकार की लेक्चरर व्यवस्था उससे पहले कालेजों में थी, उसी प्रकार की व्यवस्था को जमा दो प्रणाली के तहत जमा एक तथा जमा दो कक्षाओं के लिए भी लागू किया गया था। इस वर्गीकरण के आधार पर ही नियमों के अनुसार लेक्चरर्ज को पाठ्यक्रम पूरा पढ़ाना पड़ता है। अश्चिनी कुमार ने कहा कि दुर्भाग्य का विषय है कि कुछ प्रधानाचार्य एनसीईआरटी के नियमों के विपरीत पढ़ाने की बात करके लेक्चरर्ज को डायरी बनाने के लिए बाध्य कर रहे हैं। लेक्चरर संघ ने ऐसे प्रधानाचार्यों पर कार्रवाई करने की मांग की है, जो नियमों के विपरीत ऐसा कर रहे हैं। संघ ने बताया कि ऐसे कई मामले इंस्पेक्शन विंग में शामिल हैं। इस दौरान लेक्चरर संघ के प्रधान अश्विनी कुमार व प्रांतीय प्रेस सचिव राजन शर्मा ने बताया कि संघ ने मांगों का एजेंडा तैयार किया है, जिसे शीघ्र विभाग को दिया जाएगा और लेक्चरर्ज की लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने का भी आग्रह किया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App