डिप्लोमा कोर्सेज के लिए 15 जून तक करें अप्लाई

By: Jun 2nd, 2017 12:01 am

शिमला  —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में चल रहे डिप्लोमा कोर्स 2017-18 सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन तिथि निर्धारित कर दी गई है। डिप्लोमा कोर्स के लिए छात्र ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। विवि की ओर से डिप्लोमा इन योग, डिप्लोमा इन पॉलीमर साइंस, अप्लाइड एनालिटिकल केमिस्ट्री, वूमन डिवेलपमेंट स्टडीज, गाइडेंस एंड काउंसिलिंग, एडल्ट एजुकेशन, आपदा प्रबंधन, सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा/ एडवांस डिप्लोमा (फ्रेंच), जर्मन, रशियन, भोटी, डिप्लोमा इन दीनदयाल उपाध्याय थॉट, डिप्लोमा ट्राइबल स्टडीज, पॉपुलेशन स्टडीज, एमए/एमएससी स्टेस्टिक्स, पीजी डिप्लोमा इन साइबर क्राइम प्रोसीक्यूशन, डिफेंस, बायो इंफार्मेटिक्स, सर्टिफिकेट कोर्स इन टूरिज्म गाइड के लिए 15 जून तक आवेदन मांगे गए हैं। इन कोर्स के लिए आवेदन फीस सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपए, जबकि एसटी, एससी के लिए 250 रुपए निर्धारित की गई है। छात्र इन सभी कोर्सेज के लिए विवि की वेबसाइट www.hpuniv.nic.in से आवेदन फार्म ऑनलाइन भर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App