डिस्पेंसरी को डिमांड पर दवाइयां

By: Jun 19th, 2017 12:15 am

आयुर्वेद विभाग प्रदेश भर के चिकित्सा संस्थानों से लेगा ब्यौरा, मांग के अनुसार ही भेजी जाएगी दवा

newsधर्मशाला — प्रदेश में संचालित किए जा रहे आयुर्वेद विभाग के चिकित्सा संस्थानों में अब डिमांड के अनुसार ही दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी। चिकित्सा संस्थानों से आने वाली दवाइयों की मांग पर आवश्यक दवाइयां ही संस्थानों में भेजी जाएंगी। इससे पहले निदेशक स्तर पर दवाइयां इन चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध करवाई जाती थीं। इससे कि कई बार संस्थान में प्रयोग न होने वाली दवाइयां भी संस्थानों में पहुंच जाती थीं और दवाइयां चिकित्सा संस्थानों में पड़ी रहती थीं। अब इस दिशा में विभाग द्वारा नई शुरुआत करते हुए सीधे चिकित्सा संस्थानों से ही आवश्यक दवाइयों की डिमांड ली जाएगी। जानकारी के अनुसार पहले प्रदेश भर के आयुर्वेदिक संस्थानों के लिए दवाइयां खरीदने का निर्णय निदेशक स्तर पर लिया जाता था कि कौन-कौन सी दवाइयां खरीदनी हैं। इसके चलते कई बार कुछ संस्थानों में विभिन्न दवाइयां ज्यादा मात्रा में पहुंच जाती थीं, जबकि कुछ दवाइयां कम ही पहुंचती थीं। इस समस्या को देखते हुए आयुर्वेद विभाग ने यह निर्णय लेकर नई व्यवस्था लागू की है। नई व्यवस्था के तहत आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियों की ओर से साल भर की दवाइयों की डिमांड उपमंडल स्तर पर भेजी जाएगी। आयुर्वेद विभाग की हाल ही में शिमला में आयोजित बैठक में इस बारे निर्णय लिया गया है। आयुर्वेद चिकित्सा संस्थानों से आनी वाली डिमांड की रिपोर्ट तैयार करके निदेशक आयुर्वेद को भेजी जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही दवाइयां खरीद कर विभिन्न आयुर्वेदिक संस्थानों को दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी।

उपमंडल स्तर से शुरू होगी प्रक्रिया

उपमंडल स्तर के अधिकारी द्वारा विभिन्न डिस्पेंसरियों से आने वाली डिमांड को तैयार करके जिला आयुर्वेदिक अधिकारी को भेजा जाएगा। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी विभिन्न डिस्पेंसरियों से आने वाली डिमांड रिपोर्ट को डिप्टी डायरेक्टर आयुर्वेद को भेजेंगे। डिप्टी डायरेक्टर द्वारा विभिन्न जिलों से आने वाली डिमांड रिपोर्ट को तैयार कर निदेशक आयुर्वेद को भेजा जाएगा। निदेशक स्तर पर दवाइयों की खरीद करके जहां से जिन दवाइयों की डिमांड होगी, उसी अनुरूप दवाइयां वितरित की जाएंगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App