डेढ़ घंटा थमी करसोग की रफ्तार

By: Jun 20th, 2017 12:05 am

करसोग  – करसोग बाजार तथा बस अड्डा से गैस गोदाम तक हर रोज लगने वाला जाम स्थानीय लोगों के जी का जजांल बन चुका है। सोमवार को बस अड्डा करसोग से लेकर गैस गोदाम तक लगभग डेढ़ घंटा जाम की लंबी कतार में दोनों तरफ  दर्जनों वाहन फंसे रहे, जिसके लिए समाधान की आवाज मुखर हो चुकी है। हैरानी तो इस बात की है कि करसोग में लगने वाले जाम के चंगुल में आए दिन एंबुलेंस फंसी हुई देखी जा सकती है, जो कभी भी किसी की सांसे थमने के लिए ताउम्र न भूलने वाले जख्म दे सकती है। सबसे बड़ी परेशानी का कारण व जाम वाली आग में घी का काम करने वाले सुंदरनगर व बाहर से आने वाले सब्जी बिक्री की गाडि़यां हैं, जो करसोग बाजार में मनमर्जी से कहीं भी खड़ी हो जाती हैं व सब्जी बिक्री वाले बाहर से आए वाहन जाम का मुख्य कारण बन रहे हैं। हालांकि यातायात को सुचारू रूप से रखने के लिए करसोग बाजार में होमगार्ड के जवान तैनात हैं, परंतु उनके पास चालान की शक्तियां न होने के कारण बाहर से जो सब्जी ब्रिकी वाले वाहन बाजार मेंसामान बेचते रहते हैं वह होमगार्ड जवानों की बातों को अनसुना करते हैं व पलों में ही जाम की कतार बाजार में लग जाती है व स्थानीय लोगों को पैदल निकलना तक मुश्किल होता है, जिसके चलते बाजार में हर रोज जाम लगाने वाले वाहनों पर कडी कार्रवाई करने के लिए होमगार्ड जवानों के साथ पुलिस कर्मचारी भी तैनात किए जाएं , ताकि कुछ राहत मिले।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App