ढांक से गिरकर महिला की मौत

By: Jun 2nd, 2017 12:05 am

टीहरा —  टीहरा की ग्राम पंचायत गरौडू गद्दीधार के गांव भद्रेड़ में ढांक से गिरकर महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान सीता देवी (60) पत्नी स्व. मेघ सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सीता देवी घासनियों में मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी। इसी दौरान वह ढांक से गिर गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया। पंचायत प्रधान सुमनलता, उपप्रधान मनोज कुमार, पूर्व प्रधान प्रकाश चंद ने बताया कि महिला सुबह के समय मवेशियों के लिए चारा लाने गई थी। दोपहर तक सीता देवी के वापस न आने पर परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान ग्रामीणों को सीता देवी की लाश ढांक में मिली। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकाघाट भेज दिया। डीएसपी सरकाघाट मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। उधर, नायब तहसीलदार टीहरा अमित कुमार ने बताया कि यदि महिला की मौत ढांक से गिरकर हुई होगी तो परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

लंबाथाच में ट्रक-बाइक भिड़े, बाइकर गंभीर

थुनाग— सराज के लंबाथाच समीप बुनागी मोड पर एक बाइक व ट्रक की भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान बिंदर सिंह पुत्र कावशी देवी गांव चैड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बाइकर (एचपी 24ए 4739) थुनाग से जंजैहली की ओर आ रहा था कि जंजैहली से थुनाग की ओर आ रहे ट्रक (एचपी 32ए 1793) से उसकी भिड़ंत हो गई। घायल को जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया गया है। एसएचओ चांद किशोर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App