ढोल पर थाप से विजट मेले का आगाज

By: Jun 4th, 2017 12:07 am

newsनौहराधार – तहसील नौहराधार के तहत विजट देवता बोगधार में तीन दिवसीय मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर हरबंस नेगी ने किया। मुख्यातिथि ने पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। देवता की छड़ी के साथ ढोल नगाड़ों की थाप पर मेला आरंभ हुआ। इस मेले में हजारों की तादात में लोग मेले का आनंद लेते हैं। इस मेले में नौहराधार की 15 पंचायतों के लोग शरीख होते हैं। इस मेले में वालीबाल व कबड्डी मुख्य आकर्षण रही। इसमें 12 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का मेलार्थियों ने खूब आनंद उठाया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसकी पंडाल में बैठे लोगों ने खूब सराहना की। सर्वप्रथम बच्चों ने स्वागत गीत से लोगों का स्वागत किया। उसके बाद एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति देकर खूब समां बांधा। समापन अवसर पर लोगों का मनोरंजन हिमाचल के प्रसिद्ध कलाकार मदन झाल्टा करेगें ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App