तंबाकू से तौबा

By: Jun 7th, 2017 12:05 am

( कृष्ण संधु, कुल्लू )

गत 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस दिवस को मनाने के लिए स्कूल के बच्चों को शामिल किया गया। अब जरा सोचें इन बच्चों के संदेश से क्या ये तंबाकू पीने वाले इसे पीना छोड़ देंगे। 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस था। इस दिन भी इसके आदी लोग सरेआम सिगरेट -बीड़ी पीते हुए खूब धुआं उगल रहे थे। इस दिन पुलिस भी सरेआम धुआं उगलते लोगों पर कुछ करवाई नहीं कर रही थी। इसका मतलब यह सिर्फ दिखावा ही है, इसके आदी लोगों पर कोई असर नहीं होने वाला। इस देश में कानून तो है, पर वह सख्ती से लागू नहीं होते और इनकी सरेआम धज्जियां उड़ाई जाती हैं। कोई नहीं डरता, और तो और सरकारी कार्यालय में कुछ कर्मचारी धड़ल्ले से सिगरेट पीते  हैं। भारत की यह खासियत है कि यहां दिवस बहुत मनाए जाते हैं और अभियान भी बहुत चलते हैं, पर उनपर लोग कितना अमल करते हैं, सब जानते हैं। तंबाकू के सेवन को समाप्त करने के लिए दिवस की नहीं, दृढ़ निश्चय की जरूरत है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App