तांदी संगम पर्व को घाटी पहुंचे केंद्रीय मंत्री

By: Jun 12th, 2017 12:03 am

डा. महेश ने लिया रोहतांग टनल का जायजा, हरियाणा के सीएम काम देख गदगद

newsnewsकेलांग – केंद्रीय पर्यटन मंत्री डा. महेश शर्मा ने रविवार को रोहतांग टनल का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि करीब नौ किलोमीटर लंबी बनने जा रही रोहतांग सुरंग से करीब 46 किलोमीटर का फासला कम होगा और तीन घंटे की बचत होगी। बता दें कि लाहुल-स्पीति में 12 जून को होने वाले तांदी संगम पर्व में केंद्रीय पर्यटन मंत्री मुख्यातिथि होंगे। उनके साथ रविवार को विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री दिनेश चंद्रा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल, सांसद रामस्वरूप शर्मा हेलिकाप्टर के माध्यम से लाहुल पहुंचे। केलांग पहुंचने पर इन सभी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने रोहतांग सुरंग का जायजा लिया और कहा कि टनल तय समय पर बनकर तैयार होगी और लाहुल-स्पीति में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि रोहतांग टनल को देखने की उत्सुकता थी। टनल का काम अचंभित करने वाला है। लाहुल की ओर से 3.5 किलोमीटर का काम हो गया है। टनल का काम देखकर इंजीनियर व उनकी टीम पर नाज होता है। उन्होंने कहा कि एक-डेढ़ साल में टनल बनकर तैयार हो जाएगी और लाहुल साल भर विश्व से जुड़ा रहेगा, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके पश्चात मंत्रियों के दल ने आसपास के पर्यटन स्थल व धार्मिक गोंपाओं का भ्रमण किया। लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने इनका स्वागत किया तथा जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी धार्मिक गोंपाओं को नॉर्थ-ईस्ट के तर्ज पर बुद्धिष्ठ सर्किट घोषित कर बजट का प्रावधान करने, घाटी में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने व शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा पूर्व मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने भी घाटी के बारे में जानकारी दी। चंद्रभागा संगम पर्व के आयोजक चंद्र मोहन परशीरा ने बताया कि पर्व की सारी तैयारियां कर ली गई हैं। सुबह आठ बजे हवन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। उनके अनुसार इस पर्व में हजारों लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। केंद्रीय मंत्री से लोगों को किसी बड़े तोहफे का इंतजार है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App