तीन दिन..100 दुकानें और पूरा बाजार मटियामेट

By: Jun 2nd, 2017 12:20 am

फोरलेन की भेंट चढ़ा समूचा धर्मपुर , सड़क पर आ गए दुकानदार

newsधर्मपुर — प्रतिदिन लाखों रुपए का कारोबार करने वाला धर्मपुर बाजार मात्र तीन दिन में ही उजड़ गया। फोरलेन के निर्माण ने धर्मपुर के सैकड़ों लोगों को सड़कों पर ला दिया है। दुकानों के माध्यम से  रोजगार अर्जित करने वाले लोग अब बेरोजगार हो गए हैं।  जानकारी के अनुसार तीन दिन में धर्मपुर बाजार में करीब 100 दुकानों पर पीला पंजा चला है। इसके अलावा 15 निजी मकान भी फोरलेन की भेंट चढ़े हैं। पीडब्ल्यूडी,आबकारी एवं कराधान विभाग का आफिस और पंचायत भवन भी गिराया गया है। अभी कुष्ठ रोग अस्पताल और बीडीओ आफिस को भी गिराया जाना बाकी है। इससे पहले चर्चित ज्ञानी दा ढाबा फोरलेन की भेंट चढ़ चुका है।  धर्मपुर में  लगातार प्रशासन द्वारा चले कब्जे छुड़वाने के कार्य को लेकर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। धर्मपुर पंचायत के अंतर्गत सुक्की जोहड़ी में बिजली, पानी व बीएसएनएल लैंडलाइन फोन सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई हैं।  स्थानीय लोग विनोद, ममता व अन्य का कहना है कि फोरलेन के कार्य के दौरान विभाग की सेवाएं प्रभावित हो गई हैं।

गुमराह करने का आरोप

स्थानीय लोगों में ममता, जगदीश, विनोद, चंद्रवती, सरदार कुलदीप ने बताया कि फोरलेन अथारिटी वाले हमें गलत गाइड करते आ रहे हैं। उनका कहना है कि हमें एक बीघा जमीन के लिए कहा गया था, परंतु दो-दो बीघा जमीन पर कार्रवाई की जा रही है और पैसे एक बीघा जमीन के ही मिले हैं। कुछ लोगों ने बताया कि जिस भूमि पर हमारे द्वारा स्ट्रक्चर बनाया गया है, इसका हमें अभी तक कोई भी पैसा नहीं आया है, जिससे हमें परेशानी हो रही है और प्रशासन भी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App